अलीगढ़
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस विभाग के 15 छात्रों ने जून 2025 में आयोजित यूजीसी नेट/जेआरएफ परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त की है। विभाग के रिसर्च स्कॉलर्स में से सात छात्रों—असिकुल इस्लाम, मोहम्मद इरफ़ान खान, उमर फारूक, रिज़वान अहमद, मोहम्मद शाज़िद, जोहा रिज़वी और मोहम्मद शारिब—ने जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के लिए क्वालिफाई किया है, जबकि अन्य आठ छात्रों—निज़ामुद्दीन खान, मुनज़्ज़ह मुश्ताक, फातिमा हुसैन, कलीम खान, अरीबा, अदीबा, दरख़्शां और दाऊद—ने यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण की है।
विभागाध्यक्ष प्रो. एम. मसू़म रज़ा ने इन विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनकी मेहनत, लगन और संकल्प की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि न केवल छात्रों के लिए एक व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि यह हमारे विभाग की शैक्षणिक गुणवत्ता और शोध-केंद्रित वातावरण का भी प्रमाण है।
प्रो. रज़ा ने यह भी जोड़ा कि इस सफलता में विभाग के कठोर अकादमिक अनुशासन, समर्पित मार्गदर्शन और जीवंत शोध संस्कृति की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। छात्रों की यह उपलब्धि न सिर्फ विश्वविद्यालय को गौरवान्वित करती है, बल्कि अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरित करती है।