ऑपरेशन गंगाः यूक्रेन से निकाले गए 160 छात्रों को लेकर स्पेशल फ्लाइट दिल्ली पहुंची

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 07-03-2022
 यूक्रेन से निकाले गए 160 छात्रों को लेकर स्पेशल फ्लाइट दिल्ली पहुंची
यूक्रेन से निकाले गए 160 छात्रों को लेकर स्पेशल फ्लाइट दिल्ली पहुंची

 

आवाज द वाॅयस /नई दिल्ली
 
यूक्रेन से निकाले गए 160 भारतीयों को लेकर एक विशेष उड़ान सोमवार को हंगरी के बुडापेस्ट से यहां उतरी.नागरिकों को निकालने वाली एयर एशिया की फ्लाइट ने हंगरी से फंसे छात्रों को निकाला और लगभग 4-4.30 बजे हवाई अड्डे पर उतरा.
 
बेंगलुरु की रहने वाली एक छात्रा हरीशमा ने कहा, ‘‘यह वास्तव में कठिन था. हमने मेट्रो सुरंग के माध्यम से तीन दिनों तक यात्रा की. यूक्रेन की सीमा पर पहुंचने के बाद, भारतीय दूतावास ने हमें निकाला और हमें वापस लाया.
 
उन्होंने सभी व्यवस्थाएं की थीं. खाना और पानी मुहैया कराया. मुझे खुशी है कि मैं देश में वापस आ गई हूं.‘‘ एक अन्य छात्र गोवर्धन ने कहा, ‘‘यूक्रेन की सीमा पार करने के बाद, भारतीय दूतावास ने सभी सुविधाएं प्रदान कीं.
 
मुझे निकालने के लिए मैं दूतावास का शुक्रगुजार हूं.‘‘ कीव में भारतीय दूतावास ने शनिवार को कहा कि वे यूक्रेनी शहर सूमी से भारतीय छात्रों की सुरक्षित निकासी सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और उनसे कुछ और घंटे की ताकत रखने का अनुरोध किया.
 
पिछले एक हफ्ते में, ऑपरेशन गंगा के तहत 10,000 से अधिक भारतीय छात्रों को यूक्रेन से निकाला गया है. खार्किव और सूमी को छोड़कर, यूक्रेन के शेष क्षेत्रों से लगभग सभी भारतीयों को निकाल लिया गया है.
 
दूतावास ने कहा कि गोलाबारी, बाधाओं, डायवर्सन और अन्य बड़ी प्रतिकूलताओं के बावजूद, पिसोचिन को भोजन और पानी की आपूर्ति जारी रही, चाहे जितनी भी मात्रा और साधन उपलब्ध हों.मास्को द्वारा यूक्रेन के अलग-अलग क्षेत्रों - डोनेट्स्क और लुहान्स्क - को स्वतंत्र संस्थाओं के रूप में मान्यता देने के तीन दिन बाद रूसी सेना ने 24 फरवरी को यूक्रेन में सैन्य अभियान शुरू किया.