गुरुग्राम की यशवी अरोड़ा ने क्लैट-पीजी में दूसरा स्थान हासिल किया

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 20-12-2025
Yashvi Arora from Gurugram secured second position in CLAT-PG
Yashvi Arora from Gurugram secured second position in CLAT-PG

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
गुरुग्राम के ‘एमडीयू सेंटर फॉर प्रोफेशनल एंड एलाइड स्टडीज’ की छात्रा यशवी अरोड़ा ने संयुक्त विधि प्रवेश परीक्षा (क्लैट) स्नातकोत्तर 2026 में दूसरा स्थान हासिल किया।
 
अखिल भारतीय स्तर पर दूसरी रैंक हासिल करने के साथ ही गुरुग्राम निवासी यशवी ने हरियाणा सामान्य श्रेणी में प्रथम स्थान भी हासिल किया है, जो उनकी निरंतर शैक्षणिक उत्कृष्टता को दर्शाता है।
 
क्लैट-स्नातकोत्तर (पीजी) परीक्षा में देश भर के राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों में एलएलएम कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों के उन्नत कानूनी ज्ञान, विश्लेषणात्मक तर्क और जटिल कानूनी सिद्धांतों की व्याख्या का परीक्षण किया जाता है।
 
यशवी के माता-पिता- संदीप अरोड़ा और दीप्ति यादव अरोड़ा ने अपनी बेटी की सफलता का श्रेय अनुशासित तैयारी, दृढ़ता तथा पढ़ाई के प्रति केंद्रित दृष्टिकोण को दिया।
 
उन्होंने अपनी बेटी की पूरी शैक्षणिक यात्रा के दौरान उसके शिक्षकों और सलाहकारों द्वारा प्रदान किए गए समर्थन एवं मार्गदर्शन की भी सराहना की।