MANUU में प्रवेश परीक्षा आधारित पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 19 मई

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 19-05-2025
Last date to apply for entrance exam based courses in MANUU is 19 May
Last date to apply for entrance exam based courses in MANUU is 19 May

 

 

 

हैदराबाद:

मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी (MANUU) में डिप्लोमा, पीजी और डॉक्टोरल स्तर के प्रवेश परीक्षा आधारित पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 19 मई 2025 निर्धारित की गई है. प्रवेश परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 12, 13 और 14 जून 2025 को आयोजित की जाएंगी.

MANUU में जिन पाठ्यक्रमों में दाखिला दिया जा रहा है, उनमें शामिल हैं:MBA, MCA, M.Tech (कंप्यूटर साइंस), M.Ed., मास्टर ऑफ लॉ, B.Tech (कंप्यूटर साइंस), LL.B, B.Ed., D.El.Ed., और पॉलिटेक्निक डिप्लोमा पाठ्यक्रम. इसके अलावा, विभिन्न पीएचडी प्रोग्रामों में भी आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.

इच्छुक अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की ई-प्रॉस्पेक्टस वेबसाइट https://manuu.edu.in/Regular-Admissions पर जाकर पाठ्यक्रमों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

किसी भी प्रकार की शंका या जानकारी के लिए 040-23006612 (एक्सटेंशन 1801) पर संपर्क करें या ईमेल करें: [email protected].