फरहान इसराइली/जोधपुर
मुस्लिम समाज की मारवाड़ शेख सैय्यद मुगल पठान विकास समिति की ओर से समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ युवा पीढ़ी को शिक्षा के लिए जागरूकता करने का अभियान शुरू कियागया है.
समिति के जिला प्रवक्ता नदीम बध ने बताया कि युवा पीढ़ी को शिक्षा के प्रति जागरूक करने की जरूरत है.शिक्षा से ही समाज का विकास संभव है. इसे देखते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वितीय जयनारायण मौणा के साथ समिति के लोगों ने पोस्टर विमोचन किया.
समिति के जिला अध्यक्ष हमीम बक्श की अध्यक्षता में कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सभी सदस्यों से सहमति के बाद इस तरह के अभियान की शुरुआत की गई है.
बक्श ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ रहे समाज के युवाओं को इस पर जोर देने की जरूरत है, जिससे समाज को भी बढ़ावा दिया जा सके. समिति के कार्यकारिणी अध्यक्ष इंसाफ अली ने बताया कि समाज के घर घर-घर जाकर शिक्षा के प्रति बच्चों को प्रेरित करने के साथ ही उन्हें शिक्षा में आगे बढ़ने और शिक्षा के महत्व को समझाते हुए प्रेरित किया जाएगा.

शिक्षा की कमी देख उठाया कदम, पोस्टर का विमोचन
जिला सचिव फिरोज खान और नियामत पठान ने बताया कि समाज में शिक्षा का स्तर कम होते देख इस तरह के कदम उठाए जा रहे हैं.इसके साथ ही शिक्षा से प्रेरित करते इन पोस्टरों को भी गली-मोहल्लों में चस्पा कर युवाओं को जोड़ा जाएगा ताकि वे अपने घरों के बब्बों को भी जोड़कर शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा दे सकें.
उन्होंने बताया कि शिक्षा से ही समाज में मजबूती लाई जा सकती है.बच्चे पढ़ेंगे तभी समाज आगे बढ़ेगा.बैठक में अजीज पठान, अब्दुल वहीद खान, रमजान अली, इकबाल नूरी, मोहम्मद रईस, माजिद खान, बिलाल खान, आरिफ पठान, रईस अली, चांद मोहम्मद, रईस बक्श आदि मौजूद थे.