जामिया हमदर्द के प्रो. शहनवाज़ अब्दीन को ‘स्टार ऑफ द इंडस्ट्री अवॉर्ड्स’ में राष्ट्रीय सम्मान

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 27-12-2025
Professor Shahnawaz Abdeen of Jamia Hamdard receives national recognition at the 'Star of the Industry Awards'.
Professor Shahnawaz Abdeen of Jamia Hamdard receives national recognition at the 'Star of the Industry Awards'.

 

नई दिल्ली

जामिया हमदर्द के बॉयज़ प्रोवोस्ट और होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी विभाग के अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) मोहम्मद शहनवाज़ अब्दीन को शिक्षा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए स्टार ऑफ द इंडस्ट्री अवॉर्ड्स में प्रतिष्ठित सम्मान से नवाज़ा गया है। उन्हें ‘एक्सीलेंस एंड लीडरशिप इन एजुकेशन’ श्रेणी के तहत उत्तर क्षेत्र के सबसे प्रभावशाली प्रोफेसर के खिताब से सम्मानित किया गया।

यह सम्मान प्रो. अब्दीन के अकादमिक नेतृत्व, नवाचारपूर्ण शिक्षण दृष्टिकोण और छात्रों के समग्र विकास के प्रति उनके सतत प्रयासों की राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता है। होटल मैनेजमेंट शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने पाठ्यक्रम विकास, उद्योग–शिक्षा सहयोग और कौशल-आधारित प्रशिक्षण को नई दिशा दी है, जिससे विद्यार्थियों को वैश्विक मानकों के अनुरूप अवसर प्राप्त हुए हैं।

जामिया हमदर्द के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड बिज़नेस स्टडीज़ (SMBS) में उनके नेतृत्व में विभाग ने शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ-साथ व्यावहारिक प्रशिक्षण और उद्योग-संवाद को मज़बूत किया है। सहकर्मियों और छात्रों ने इस उपलब्धि को संस्थान के लिए गौरव का क्षण बताया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय समुदाय ने प्रो. (डॉ.) शहनवाज़ अब्दीन को हार्दिक बधाई दी और आशा जताई कि उनका मार्गदर्शन आने वाले वर्षों में शिक्षा की गुणवत्ता और नेतृत्व मानकों को और ऊँचाई देगा।