एमएसओ के कोचिंग सेंटर में विद्यार्थियों को मिले मेडिकल की प्रतियोगी परीक्षा में कायमाबी के टिप्स

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 03-08-2022
 एमएसओ के कोचिंग सेंटर में विद्यार्थियों को मिले मेडिकल की प्रतियोगी परीक्षा में कायमाबी के टिप्स
एमएसओ के कोचिंग सेंटर में विद्यार्थियों को मिले मेडिकल की प्रतियोगी परीक्षा में कायमाबी के टिप्स

 

आवाज द वॉयस /प्रयागराज

मुस्लिम स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया की ओर से एक सेमिनार में छात्रों को मेडिकल की प्रतियोगी परीक्षा में सफलता नुस्खे बताए गए.इस दौरान डा.सना शादाब (एम.बी.बी.एस , डी. एम नेफ्रोलॉजी, एम्स,नई दिल्ली ), डा. आरिज कादरी (निदेशक, प्रयागराज हॉस्पिटल) और डा. अरशद ने बच्चों की हौसलाअफजाई की. साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं में कायाबी को लेकर कई तरह की जानकारी साझा की.

कार्यक्रम में यूनानी मेडिकल कॉलेज प्रयागराज की स्टूडेंट और ट्रेनी डा अलकमा बानो ने छात्रों को एग्जाम के बोझ से बचने के उपाए बताए. इसके आवा नीट और बीयूएमएस के बारे में कई़ जानकारी साझा की.

coching

एमएसओ प्रयागराज के नायब सदर मो अहमर ने इस मौके पर अल मदीना एकेडमी के मकसद से अवगत कराया. कार्यक्रम में षामिल सभी लोगएमएसओ की ओर से सम्मानित किए गए.आगाज कोचिंग के टीचर्स और टॉप करने वाले बच्चों को अवार्ड भी दिया गया. बच्चों ने आगाज टीम का गाइडेंस और बेहतरीन तरबियत देने के लिए शुक्र अदा किया.

seating

आखिर में एमएसओ फूलपुर के अध्यक्ष तौसीफ इकबाल ने बच्चों को मोटिवेट किया और प्रयागराज यूनिट के सदर एहतेशाम हुसैन ने उनकी हिम्मत बंधाई.इस मौके पर ए1ग्रुप के निदेशक शाहनवाज हुसैन, एडवोकेट नजर इकबाल एम एस ओ प्रयागराज के जनरल सेक्रेटरी आरिश सिद्दीकी,फरहान हुसैन, अनवर हुसैन,समीर, मो.अरशद, मो साकिब आदि मौजूद रहे.