अशमत शरमीनः 13 गोल्ड मेडल लेकर फराए अपने जुनून के झंडे

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 01-04-2021
अशमत शरमीन ने गोल्ड मेडल की झड़ी लगा दी
अशमत शरमीन ने गोल्ड मेडल की झड़ी लगा दी

 

गिरिजाशंकर शुक्ल / मंगलुरू

इसे कहते हैं बहुमुखी प्रतिभा की धनी! एक नहीं अशमत शरमीन ने सिविल इंजीनियरिंग के फाइलन में 13 गोल्ड मेडल हासिल कर नया रिकार्ड कायम किया है. वह अपनी यूनिवर्सिटी की टॉपर बन गई हैं.

इस बड़ी उपलब्धि से अशमत इतनी उत्साहित हैं कि अब उनका इरादा प्रतियोगी परीक्षा में बैठकर एक और नई उंचाई को छूने का इरादा है.

 

अशमत शरमीन मंगलुरू की सयाद्री कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट की सिविल इंजीनियरिंग की छात्रा हैं. उनका कॉलेज बंगलुरू की विश्वरैया टेक्निकल यूनिवर्सिटी से संबंध है. हाल में यूनिवर्सिटी के परिणाम सामने आए हैं. अशमत ने न केवल सिविल इंजीनियरिंग, बल्कि पूरी यूनिवर्सिटी में टॉप किया है, उनके 9.42 सीजीपीए अंक आए हैं.

 

यूनिवर्सिटी के चांसलर विजुभक्त सी ने एक समारोह में अशमत शरमीन को सम्मानित किया. इसके साथ उन्हें उनकी उपलब्धियों पर 13 गोल्ड मेडल भी दिए गए. उनके अलावा एमबीए के धीरज एम यूनिवर्सिटी एक्जाम में दूसरे नंबर पर रहे. उन्हें 8.57 सीजीपीए अंक आया है.

अशमत शरमीन की इस उपब्धि को आईएएस अधिकारी मोहम्मद मोहसिन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसकी खूब तारीफ हो रही है. साथ ही उनके उज्वल भविष्य की कामनाएं भी की गई हैं. अशमत कहती हैं-वह एक साधारण परिवार से हैं और प्रतियोगी परीक्षा में सफल होकर परिवार वालों की स्थिति बदलना चाहती हैं.

शरमीन का सरमाया

-निजागुनप्पा गुरूलिंगप्पा हक्कापक्की गोल्ड मेडल

-आरएस शेट्टी गोल्ड मेडल विश्वेशरैया को-ऑपरेटिव बैंक

-जैन यूनिवर्सिटी गोल्ड मेडल

-डॉ. एमसी श्रीनिवास मूर्ति मेमोरियल कैश अवार्ड

-आरएचएस सिद्धिलिंगा सिविल इंजीनियरिंग मेमोरियल अवार्ड

-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग सिल्वर जुब्ली गोल्ड मेडल, ज्योति गोल्ड मेडल