चालू वित्त वर्ष में यात्री वाहनों की बिक्री एक से चार प्रतिशत बढ़ने का अनुमान : इक्रा

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 29-08-2025
Passenger vehicle sales expected to grow by 1 to 4 per cent in the current financial year: ICRA
Passenger vehicle sales expected to grow by 1 to 4 per cent in the current financial year: ICRA

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
घरेलू यात्री वाहन उद्योग में चालू वित्त वर्ष 2025-26 में थोक बिक्री में एक से चार प्रतिशत की वृद्धि दर्ज होने का अनुमान है.
 
रेटिंग एजेंसी इक्रा ने शुक्रवार को कहा कि मूल उपकरण विनिर्माता (ओईएम) द्वारा स्थिर पेशकश और जीएसटी दर में संभावित कटौती से चुनिंदा क्षेत्रों में मांग को समर्थन मिलने की उम्मीद है.
 
केंद्र ने माल एवं सेवा कर (जीएसटी) दरों को युक्तिसंगत बनाने पर गठित मंत्रिसमूह (जीओएम) के समक्ष पांच प्रतिशत और 18 प्रतिशत की दो-स्तरीय जीएसटी संरचना के साथ-साथ कुछ चुनिंदा वस्तुओं पर 40 प्रतिशत की विशेष दर का प्रस्ताव रखा है.
 
देश की प्रमुख मोटर वाहन कंपनियां सोमवार (एक सितंबर) को अगस्त महीने की बिक्री के आंकड़े जारी करेंगी.
 
इक्रा ने कहा कि जुलाई में थोक बिक्री में क्रमिक आधार पर 8.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई क्योंकि ओईएम ने त्योहारों के मद्देनजर पहली की खेप तैयार कर ली। हालांकि बिक्री की मात्रा सालाना आधार पर 3.4 लाख इकाइयों पर स्थिर रही.
 
खुदरा बिक्री में भी क्रमिक आधार पर 10.4 प्रतिशत का सुधार हुआ, लेकिन यह सालाना आधार पर 0.8 प्रतिशत कम रही.
 
इसमें कहा गया कि एसयूवी का दबदबा बना हुआ है, जो कुल यात्री वाहन (पीवी) की बिक्री में 65-66 प्रतिशत का योगदान दे रहा है. साथ ही निकट भविष्य में यूटिलिटी वाहनों के वृद्धि का प्रमुख चालक बने रहने की उम्मीद है.