भारत में जन्मे शैलेश जेजुरिकर पीएंडजी के सीईओ नियुक्त, एक जनवरी से संभालेंगे कार्यभार

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 29-07-2025
India-born Shailesh Jejurikar appointed CEO of P&G, will take charge from January 1
India-born Shailesh Jejurikar appointed CEO of P&G, will take charge from January 1

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

अमेरिका की दैनिक उपयोग की घरेलू वस्तुएं बनाने वाली प्रॉक्टर एंड गैंबल कंपनी ने भारत में जन्मे शैलेश जेजुरिकर को अपना अगला मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है.
 
जेजुरिकर एक जनवरी 2026 से उपभोक्ता सामान बनाने वाली इस बहुराष्ट्रीय कंपनी का नेतृत्व करेंगे.
 
पीएंडजी भारतीय बाजार में भी एक अग्रणी एफएमसीजी कंपनी है जो एरियल, टाइड, व्हिस्पर, ओले, जिलेट, अम्बिपुर, पैम्पर्स, पैंटीन, ओरल-बी, हेड एंड शोल्डर्स और विक्स जैसे ब्रांड के साथ काम करती है.
 
सिनसिनाटी (ओहियो) स्थित कंपनी के बयान के अनुसार, जेजुरिकर (58) 1989 में सहायक ब्रांड प्रबंधक के रूप में प्रॉक्टर एंड गैंबल (पीएंडजी) में शामिल हुए थे। शीर्ष नेतृत्व परिवर्तन के तहत वह जॉन मोलर का स्थान लेंगे.
 
पीएंडजी ने बयान में कहा गया, ‘‘ शैलेश जेजुरिकर एक जनवरी 2026 से प्रॉक्टर एंड गैंबल के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी के रूप में जॉन मोलर का स्थान लेंगे. निदेशक मंडल ने अक्टूबर 2025 में वार्षिक शेयरधारक बैठक में निदेशक के रूप में चुनाव के लिए खड़े होने के लिए भी जेजुरिकर को नामित किया है.’
 
भारतीय मूल के कई व्यक्ति बड़ी कंपनियों के शीर्ष पद पर काबिज हैं. मुरादाबाद में जन्मे सबीह खान को इस महीने की शुरुआत में आईफोन विनिर्माता कंपनी एप्पल के मुख्य परिचालन अधिकारी के पद पर पदोन्नत किया गया.
 
सत्य नडेला माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन एवं सीईओ हैं, जबकि सुंदर पिचाई गूगल और उसकी होल्डिंग कंपनी अल्फाबेट दोनों के सीईओ हैं। दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनियों में से एक एडोब के प्रमुख एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी शांतनु नारायण और आईबीएम के चेयरमैन, अध्यक्ष एवं सीईओ अरविंद कृष्णा हैं.
 
साथ वैश्विक फार्मा कंपनी नोवार्टिस के सीईओ वसंत नरसिम्हन और वैश्विक बायोटेक कंपनी वर्टेक्स की सीईओ एवं अध्यक्ष रेशमा केवलरमानी हैं.
 
इसी तरह, माइक्रोन टेक्नोलॉजी के चेयरमैन, अध्यक्ष और एवं संजय मेहरोत्रा, कैडेंस के अध्यक्ष एवं सीईओ अनिरुद्ध देवगन और शनैल की वैश्विक सीईओ लीना नायर हैं.