विदेशी बाजारों में गिरावट से सभी तेल-तिलहन के थोक दाम टूटे

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 31-07-2025
Wholesale prices of all oilseeds fell due to fall in foreign markets
Wholesale prices of all oilseeds fell due to fall in foreign markets

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

विदेशी बाजारों में भारी गिरावट के बीच बृहस्पतिवार को घरेलू तेल-तिलहन बाजार में सरसों, मूंगफली एवं सोयाबीन तेल-तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल के थोक दाम हानि दर्शाते बंद हुए.
 
शिकॉगो एक्सचेंज में कल रात भी गिरावट थी और फिलहाल भी गिरावट जारी है. मलेशिया एक्सचेंज में भी गिरावट जारी है. बाजार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया और शिकॉगो एक्सचेंज में गिरावट के कारण आयात होने वाले सोयाबीन और पाम-पामोलीन तेल कीमतों में गिरावट है. विदेशों में कारोबारी धारणा कमजोर रहने से स्थानीय सोयाबीन के साथ साथ बाकी तेल-तिलहन कीमतों में भी गिरावट देखी गई. सरसों का दाम आयातित तेल के मुकाबले लगभग 40 रुपये किलो महंगा हो गया है और इस दाम पर इसकी मांग कमजोर बनी रहेगी.
 
 इसकी जगह उपभोक्ता अपेक्षाकृत सस्ता बैठने वाले सोयाबीन या पामोलीन तेल की खरीद की ओर जा रहे हैं। सरकार की बिकवाली से मूंगफली तेल-तिलहन की भी हालत खराब है जिसके दाम न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से काफी नीचे हैं। नमी युक्त मूंगफली फसल को किसानों के लिए रोकना मुश्किल हो रहा है और वे कमजोर हाजिर दाम पर बिकवाली करने को मजबूर हो रहे हैं। इस कारण मूंगफली तेल-तिलहन के दाम भी कमजोर हैं.
 
बेहद सुस्त कारोबार के बीच बिनौला तेल कीमतों में भी गिरावट दर्ज हुई.
 
मलेशिया एक्सचेंज के कमजोर रहने से सीपीओ और पामोलीन तेल कीमतों में भी गिरावट रही.
 
सूत्रों ने कहा कि सरकार को देशी तेल-तिलहनों का बाजार बनाने की ओर ध्यान देना चाहिये.
 
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे
 
सरसों तिलहन - 7,325-7,425 रुपये प्रति क्विंटल.
 
मूंगफली - 5,775-6,150 रुपये प्रति क्विंटल.
 
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 13,650 रुपये प्रति क्विंटल.
 
मूंगफली रिफाइंड तेल - 2,230-2,530 रुपये प्रति टिन.
 
सरसों तेल दादरी- 16,200 रुपये प्रति क्विंटल.
 
सरसों पक्की घानी- 2,680-2,780 रुपये प्रति टिन.
 
सरसों कच्ची घानी- 2,680-2,815 रुपये प्रति टिन.
 
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,050 रुपये प्रति क्विंटल.
 
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,650 रुपये प्रति क्विंटल.
 
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,100 रुपये प्रति क्विंटल.
 
सीपीओ एक्स-कांडला- 11,180 रुपये प्रति क्विंटल.
 
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,050 रुपये प्रति क्विंटल.
 
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,900 रुपये प्रति क्विंटल.
 
पामोलिन एक्स- कांडला- 11,800 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल.
 
सोयाबीन दाना - 4,675-4,725 रुपये प्रति क्विंटल.
 
सोयाबीन लूज- 4,375-4,475 रुपये प्रति क्विंटल.