अदाणी समूह की कंपनियों के शेयर उछले, अदाणी टोटल 11 प्रतिशत चढ़ा

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 05-05-2025
Shares of Adani Group companies jumped, Adani Total rose 11 percent
Shares of Adani Group companies jumped, Adani Total rose 11 percent

 

आवाज द वॉयस /नई दिल्ली

 
अदाणी समूह की सूचीबद्ध सभी कंपनियों के शेयरों में सोमवार को खासी तेजी दर्ज की गई. गौतम अदाणी के प्रतिनिधियों के रिश्वतखोरी की जांच में आपराधिक आरोपों को खारिज करने की मांग को लेकर अमेरिकी प्रशासन के अधिकारियों से मुलाकात की खबरों के बाद कंपनियों के शेयरों में उछाल दर्ज किया गया.
 
बीएसई पर अदाणी टोटल गैस के शेयर में 11.01 प्रतिशत, अदाणी एंटरप्राइजेज में 6.96 प्रतिशत, अदाणी ग्रीन एनर्जी में 6.61 प्रतिशत, अदाणी पोर्ट्स में 6.29 प्रतिशत और अदाणी पावर में 5.96 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई. एनडीटीवी के शेयरों में 4.74 प्रतिशत, अदाणी एनर्जी में 3.30 प्रतिशत, एडब्लूएल एग्री बिजनेस लिमिटेड में 1.99 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट्स में 1.76 प्रतिशत, एसीसी में 1.04 प्रतिशत और सांघी इंडस्ट्रीज में 0.72 प्रतिशत की तेजी आई.
 
कंपनियों के शेयर मूल्य में उछाल आने से समूह की सभी कंपनियों के संयुक्त बाजार मूल्यांकन में 13.33 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. कारोबार के दौरान अदाणी टोटल गैस के शेयर में 14.12 प्रतिशत और अदाणी पावर में 11.31 प्रतिशत तक की तेजी दर्ज की गई थी. अमेरिकी अधिकारियों ने अदाणी, उनके भतीजे एवं कार्यकारी निदेशक सागर अदाणी और प्रबंध निदेशक विनीत एस. जैन पर सौर ऊर्जा ठेका हासिल करने के लिए भारतीय सरकारी अधिकारियों को रिश्वत देने की कथित साजिश में शामिल होने तथा अमेरिकी निवेशकों से धन जुटाने के लिए योजना को छुपाने का पिछले वर्ष नवंबर में अभियोग लगाया था.
 
अदाणी ग्रीन एनर्जी ने पिछले महीने कहा था कि कथित उल्लंघन से संबंधित उसके विनियामक अनुपालन की स्वतंत्र समीक्षा (जिसके कारण संस्थापक चेयरमैन गौतम अदाणी और कंपनी के दो अधिकारियों पर अमेरिकी अदालत में अभियोग लगाया गया था) में इस मुद्दे पर कोई अनियमितता या गैर-अनुपालन नहीं पाया गया. अदाणी समूह ने पहले सभी आरोपों को निराधार बताते हुए इनकार किया था.