मदर डेरी का एक और झटका सहने को रहें तैयारः दूध-दही के दाम में बढ़ोतरी के संकेत

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] • 1 Years ago
मदर डेरी का एक और झटका सहने को रहें तैयारः दूध-दही के दाम में बढ़ोतरी के संकेत
मदर डेरी का एक और झटका सहने को रहें तैयारः दूध-दही के दाम में बढ़ोतरी के संकेत

 

आवाज द वॉयस /नई दिल्ली

ढ़ती महंगाई के बीच दूध और दही की कीमतों में फिर से उछाल आने के संकेत हैं. दरअसल, डेयरी उत्पादों का कारोबार करने वाली कंपनी मदर डेयरी आने वाले समय में दूध और दही के दाम बढ़ा सकती है. ऐसा संकेत कंपनी के एक अधिकारी ने दिया है’
 
मदर डेयरी ने उम्मीद जताई है कि चालू वित्त वर्ष में इसकी बिक्री 20 फीसदी तक बढ़ सकती है. कंपनी ने कीमतों में इस बढ़ोतरी की वजह बताई है. मदर डेयरी ने कहा कि इस साल उसका टर्नओवर 15,000 करोड़ रुपये तक जा सकता है. आपको बता दें कि मदर डेयरी कंपनी दूध और डेयरी उत्पादों के अलावा फलों और सब्जियों का भी कारोबार करती है.
 
बता दें कि मदर डेयरी ने हाल ही में लागत में बढ़ोतरी का हवाला देते हुए दूध, दही और छाछ आदि की कीमतों में इजाफा किया था. कंपनी ने यह भी कहा कि डीजल के दाम बढ़ने से ढुलाई की लागत बढ़ गई है.
 
ऐसे में दाम बढ़ाने के अलावा कोई चारा नहीं. कंपनी का यह भी कहना है कि दूध और दही जैसे डेयरी उत्पादों के दाम बढ़ने से उन किसानों को फायदा होता है जो मदर डेयरी को अपना माल बेचते हैं.
 
मदर डेयरी के प्रबंध निदेशक मनीष बुंदलेश का कहना है कि बिक्री में बढ़ोतरी को लेकर चालू वित्त वर्ष में दूध और डेयरी उत्पादों की मांग 15 फीसदी से ज्यादा बढ़ रही है. इसका फायदा मदर डेयरी को मिल रहा है.
 
मदर डेयरी का सत्तर प्रतिशत कारोबार दूध और डेयरी उत्पादों का है. बुंदलेश का कहना है कि इस साल आइसक्रीम की बिक्री भी ज्यादा रहने की उम्मीद है, क्योंकि कोरोना में उसका कारोबार ठप पड़ गया था.