निवेशकों की बल्ले-बल्ले! Share Market में तूफानी तेजी, Sensex 1,578 अंक बढ़ा

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 15-04-2025
Share market booms, Sensex rises by 1,578 points
Share market booms, Sensex rises by 1,578 points

 

 
मुंबई

भारतीय शेयर बाजार मंगलवार के कारोबारी सत्र में बड़ी तेजी के साथ बंद हुआ. बाजार में चौतफा खरीदारी देखी गई. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1,578 अंक या 2.10 प्रतिशत बढ़कर 76,734 और निफ्टी 500 अंक या 2.19 प्रतिशत बढ़कर 23,328 पर था.
 
शेयर मार्केट में बढ़ की वजह?

अगर आप भी शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल, 15 अप्रैल को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली, जिसकी वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से रेसिप्रोकल टैरिफ (चीन को छोड़कर) हटाने को माना जा रहा है, जिससे बाजार के सेंटीमेंट में सुधार हुआ है. लार्जकैप के साथ के मिडकैप और स्मॉलकैप में भी खरीदारी हुई. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1,472 अंक या 2.92 प्रतिशत की बढ़त के साथ 51,974 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 483 अंक या 3.08 प्रतिशत बढ़कर 16,179 पर बंद हुआ.
 
सबसे ज्यादा बढ़ने वाले इंडेक्स कौन से रहे

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के सभी सूचकांक हरे निशान में बंद हुए हैं. ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, मेटल, प्राइवेट बैंक और मीडिया सबसे ज्यादा बढ़ने वाले इंडेक्स थे. रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड में रिसर्च के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, अजीत मिश्रा ने कहा कि शेयर बाजार ने हफ्ते की शुरुआत मजबूत 2 प्रतिशत की तेजी के साथ की है. इस तेजी में सभी सेक्टरों ने योगदान दिया. उन्होंने आगे कहा कि इस तेजी की वजह टैरिफ को 90 दिनों के लिए टालना और कुछ चुनिंदा उत्पादों को छूट देना है. 
 
केवल आईसीटी और एचयूएल में नहीं दिखी बढ़त

सेंसेक्स पैक में इंडसइंड बैंक, एलएंडटी, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, अदाणी पोर्ट्स, HDFC बैंक, ICICI बैंक, HCL टेक, एमएंडएम, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, मारुति सुजुकी, अल्ट्राटेक सीमेंट और टेक महिंद्रा टॉप गेनर्स थे. केवल आईसीटी और एचयूएल ही लाल निशान में बंद हुए हैं. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 3,302 शेयर हरे निशान में, 785 शेयर लाल निशान में और 169 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ बंद हुए हैं. बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई थी. सुबह 9:48 पर सेंसेक्स 1,573 अंक या 2.10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 76,733 और निफ्टी 482 अंक या 2.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 23,311 पर था.