Gold Price Today: ऑलटाइम हाई रेट्स के बाद सस्ता हुआ सोना, आपके शहर में 19 अप्रैल को क्या है नए दाम?

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 19-04-2025
Gold Price Today: Gold becomes cheaper after all-time high rates, what is the new price in your city on April 19?
Gold Price Today: Gold becomes cheaper after all-time high rates, what is the new price in your city on April 19?

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

Gold Price Today: ऑलटाइम हाई रेट्स के बाद सस्ता हुआ सोना, आपके शहर में 19 अप्रैल को क्या है नए दाम?

Gold Price Today: अगर मुंबई की बात करें तो यहां पर सोना 95,250 रुपये प्रति 10 ग्राम के दर से बिक रहा है. एमसीएक्स गोल्ड 95,230 रुपये, बुलियन चांदी 95,250 रुपये प्रति किलो है. साथ ही एमसीएक्स चांदी 95,001 रुपये प्रति किलो के दर से बाजार में बिक रही है. 
 
ट्रंप के टैरिफ टैक्स के बाद वैश्विक बाजार में बनी अनिश्चितता के बीच निवेशकों के लिए अभी भी सबसे पसंदीदा सोना और चांदी ही है. एमसीएक्स गोल्ड की कीमत 19 अप्रैल की सुबह 8 बजे प्रति 10 ग्राम 95,239 रुपये थी यानी 0.44 प्रतिशत की कमी से साथ 422 रुपये की गिरावट आयी. साथ ही एमसीएक्स चांदी 36 रुपये यानी 0.04 प्रतिशत कम होकर प्रति किलो 95,001 रुपये के दर से कारोबार कर रही थी.
 
आपके शहर में 19 अप्रैल को क्या है नए रेट्स?

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गोल्ड बुलियन प्रति 10 ग्राम 95,080 रहा. दिल्ली में एमसीएक्स गोल्ड 95,239 रुपये, तो वहीं दिल्ली में बुलियन चांदी 95,080 और एमसीएक्स चांद 05,001 रुपये प्रति किलो के दर से बिकी. अगर मुंबई की बात करें तो यहां पर सोना 95,250 रुपये प्रति 10 ग्राम के दर से बिका. जबकि एमसीएक्स गोल्ड 95,230 रुपये, बुलियन चांदी 95,250 रुपये प्रति किलो जबकि एमसीएक्स चांदी 95,001 रुपये प्रति किलो के दर से बाजार में बिकी. इसी तरह हैदराबाद में एमसीएक्स गोल्ड 95,239 प्रति 10 ग्राम और चांदी 95,400 रुपये प्रति किलो के दर से बिकी. चेन्नई में मैक्स गोल्ड 95,239 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा तो वहीं एमसीएक्स चांदी 95,001 रुपये प्रति किलो के दर से कारोबार कर रही थी.
 
ऑलटाइम हाई के बाद हुई गिरावट

कोलकाता में बुलियन गोल्ड 95,120 रुपये प्रति 10 ग्राम तो वहीं एमसीएक्स गोल्ड 95,230 रुपये के दर से बिक रहा. वहीं बेंगलुरू में बुलियन गोल्ड 95,320 रुपये प्रति 10 ग्राम तो वहीं एमसीएक्स गोल्ड 95,239 रुपये प्रति 10 ग्राम के दर से बिका. 99.5% शुद्धता वाला सोना भी 70 रुपये बढ़कर 97,720 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया, जबकि बुधवार को इसका बंद स्तर 97,650 रुपये प्रति 10 ग्राम था.