यूपीएससी रिजल्ट: जानिए, डॉ खान के 517 शार्गिदों ने कैसे गाड़े कामयाबी के झंडे ?

Story by  सेराज अनवर | Published by  [email protected] | Date 25-09-2021
यूपीएससी रिजल्ट
यूपीएससी रिजल्ट

 

सेराज अनवर/ पटना
 
शुक्रवार देर शाम घोषित संघ लोक सेवा आयोग के परिणाम में मुस्लिम अभ्यर्थियों का प्रतिशत बहुत अच्छा नहीं है, पर खान स्टडी ग्रुप ने धमाल जरूर किया.केएसजी के नाम से प्रसिद्ध खान ग्रूप से कुल 761 सफल उम्मीदवारों में 517 ने कामयाबी के झंडे गाड़ दिए.
shubham
टॉपर शुभम भी इसी कोचिंग के अभ्यर्थी रहे हैं.मुस्लिम अभ्यर्थियों की कामयाबी का प्रतिशत हालिया वर्षों में सबसे खराब मात्र  3.5 प्रतिशत है. मात्र 27 मुस्लिम अभ्यर्थियों ने इस साल सफलता पाई,जिसमें बिहार से दो मुस्लिम अभ्यर्थी हैं. 
sadaf
2019 में 44 मुस्लिम चयनित हुए थे. टॉप 100 में दो मुस्लिम उम्मीदवारों में सदफ चैधरी को 23 वां और फैजान अहमद को 58 वां रैंक प्राप्त हुआ है.
 
केएसजी क्या है ?

खान स्टडी ग्रूप अंग्रेजी माध्यम का सबसे बेहतर कोचिंग संस्थान है.इसके निदेशक अफजल खान हैं,जो दिल्ली में रहते हैं. डॉ.खान से जाने जाते हैं.बहुत सरल अंदाज में समझाते हैं. इस कोचिंग का एक सेंटर पटना में भी है. पटना सेंटर की देखरेख अशरफ खान करते हैं. खान सर के विवाद,शोर शराबे से दूर डॉ. खान का फोकस सिर्फ संस्थान में आए युवाओं की सफलता पर रहती है.
 
अशरफ खान ने आवाज द वायस को बताया कि अभी तक जानकारी के मुताबिक, हमारे संस्थान से 517 अभ्यर्थी सफल हुए हैं.इसमें मुस्लिम कितने हैं, यह वेरिफाई नहीं कर पाया हूं.इस सफलता को हम हिंदू-मुस्लिम के चश्मे से नहीं देखते.
 
शनिवार को संस्थान की कामयाबी का जश्न मनाने डॉ. खान दिल्ली से पटना पहुंच रहे हैं. पटना के अलावा केएसजी का सेंटर दिल्ली, मुंबई ,बेंगलुरु, जयपुर, भोपाल, इंदौर और रांची में भी है.बिहार के शुभम कुमार केएसजी के मुंबई सेंटर के अभ्यर्थी रहे हैं. डॉ खान की विशेषज्ञता सामान्य अध्ययन में है.संस्थान द्वारा समय≤ पर स्पेशल क्लास कराई जाती है.
amir subhani
आमिर सुबहानी बिहार के पहले टॉपर

शुभम कुमार ने यूपीएससी रिजल्ट में प्रथम स्थान प्राप्त कर न सिर्फ बिहार को गौरवान्वित किया, आमिर सुबहानी की याद ताजा कर दी.बिहार के पूर्व गृह सचिव और वर्तमान में विकास आयुक्त आमिर सुबहानी यूपीएससी में बिहार के पहले टॉपर रहे हैं.
 
आमिर सुबहानी ने 1987 में यूपीएससी में टॉप किया था.उनके बाद 1997 में सुनील वर्णवाल और 2000  में आलोक रंजन झा ने टॉप किया.बिहार से अब इस कड़ी में शुभम कुमार का नाम जुडा़ है.शुभम का संबंध बिहार के कटिहार जिले से है.कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान के विधानसभा क्षेत्र कदवा का रहने वाला है.
 
शकील खान ने कहा  कदवा के लिए गौरव का क्षण है.आईआईटी मुंबई से बीटेक में ग्रेजुएट शुभम कुमार उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के ब्रांच मैनेजर देवानंद सिंह व पूनम सिंह के पुत्र हैं. उनकी प्रारंभिक से लेकर 10वीं तक की शिक्षा विद्या विहार रेजिडेंशियल स्कूल से हुई है. 12वीं की पढ़ाई चिन्मया विद्यालय बोकारो से की.
altamash
समस्तीपुर के अल्तमश और राजगीर के फैसल ने भी हुए कामयाब

समस्तीपुर जिला के अल्तमश गाजी  282 रैंक लाकर आइएएस बने हैं.आर.एस.बी.इंटर समस्तीपुर के पूर्व प्रभारी प्रधानाचार्य और इम्तेयाज अहमद के सुपुत्र अल्तमश गाजी ने बिहार का नाम रोशन किया है.इस सफलता पर समस्तीपुर जिला में जश्न का माहौल है.
 
मौलानाडीह राजगीर के फैसल रजा भी यूपीएससी में  चयनित हुए हैं.हरिद्वार की सदफ चैधरी ने मुस्लिम अभ्यर्थियों में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. सदफ के पिता बैंक मैनेजर हैं और मां घरेलू महिला. सदफ की सफलता इसलिए आश्चर्यजनक है, क्यों कि उसने इसके लिए कोचिंग नहीं की. घर पर ही यूपीएससी की तैयारी की.
 
कितने मुस्लिम हुए सफल ?

761 में कुल 27 मुस्लिम अभ्यर्थी चयनित हुए हैं.

1. रैंक 23 सदफ चैधरी
2. 58 फैजान अहमद 
3. 125 मंजर हुसैन अंजुम 
4. 129 शाहिद अहमद 
5. 203 मोहम्मद आकिब
6. 217 शहनाजी 
7. 225 वसीम अहमद भट 
8. 234 बुशरा बानो 
9. 256 रेशमा ए एल 
10. 270 मोहम्मद हारिस सुमेर 
11. 282 अल्तमश गाजी 
12. 283 अहमद हसन चैधरी 
13. 316 सारा अशरफ 
14. 389 मुहिबुल्लाह अंसारी 
15 423 जेबा खान 
16. 447 फैसल राजा 
17. 450 एस मोहम्मद याकूब 
18. 493 मोहम्मद जावेद ए 
19. 545 अल्ताफ मोहम्मद शेख 
20.558 खान आसिम किफायत
 खान 
21.569 सैयद जाहिद अली 
22.583 शाकिर अहमद 
23.589 मो.रसूल 
24.. 597 मोहम्मद शाहिद 
25. 611 इकबाल रसूल डार
26 . 625 आमिर बशीर 
27. 739 माजिद इकबाल खान