नई दिल्ली
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) ने 2026-27 बैच के लिए विभिन्न श्रेणियों के प्रवेश परीक्षा शुल्क में कटौती की है।
ओपन, OBC (NCL) और ओपन-EWS के लिए शुल्क घटाकर 3,000 रुपये से 2,000 रुपये किया गया।
SC, ST और PwD उम्मीदवारों के लिए शुल्क घटकर 1,500 रुपये से 500 रुपये हुआ।
इस कदम का उद्देश्य प्रवेश परीक्षा को और अधिक सुलभ बनाना और डिजाइन में करियर बनाने के इच्छुक छात्रों की भागीदारी बढ़ाना है। NIFT ने पहले भी किस्तों में शुल्क भुगतान, 'सार्थक' स्कॉलरशिप और विदेश अध्ययन सहायता जैसी वित्तीय मदद उपलब्ध कराई थी।
प्रवेश परीक्षा प्रक्रिया UG और PG कोर्सेज के लिए 8 फरवरी 2026 को आयोजित की जाएगी, और फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 6 जनवरी 2026 है (7-10 जनवरी तक विलंब शुल्क के साथ)। परीक्षा कंप्यूटर आधारित और पेपर-पेन आधारित दोनों रूपों में NTA द्वारा 100 से अधिक शहरों में आयोजित की जाएगी।