नई दिल्ली
जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) के मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र (एमएमटीटीसी) ने 22 अगस्त को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आयोजित अपने दो-सप्ताहीय बहु-विषयक रिफ्रेशर कोर्स का हाइब्रिड मोड में सफलतापूर्वक समापन किया। इस कोर्स का विषय था – “एआई एज ए कैटेलिस्ट फॉर अकैडमिक सिनर्जी”।
समापन सत्र में जेएमआई के रजिस्ट्रार एवं मुख्य अतिथि प्रो. महताब आलम रिज़वी ने संबोधित करते हुए एमएमटीटीसी की निदेशक प्रो. कुलविंदर कौर और उनकी टीम को इस प्रासंगिक विषय पर कोर्स आयोजित करने के लिए बधाई दी। उन्होंने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि एआई हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा बन चुका है, लेकिन इसे अपनाते समय नैतिकता और सतर्कता अत्यंत आवश्यक है।
कार्यक्रम में एवी डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से पूरे कोर्स की झलक दिखाई गई। प्रो. रिज़वी ने जामिया के कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग के विशेषज्ञों – प्रो. मनसफ आलम, प्रो. सरफराज मसूद और डॉ. खालिद रज़ा – के योगदान की सराहना की, जिन्होंने प्रतिभागियों को प्रतिष्ठित विशेषज्ञों से जोड़ने में अहम भूमिका निभाई।
इस कोर्स में देशभर के 81 संकाय सदस्यों ने भाग लिया। सत्र बहु-विषयक रहे, जिनमें कंप्यूटर विज्ञान के साथ-साथ चिकित्सा, कृषि, प्रबंधन और वित्त जैसे क्षेत्रों के विशेषज्ञ शामिल हुए।
दिल्ली, अलीगढ़, पटना, जयपुर, इंदौर, हैदराबाद, जम्मू, गुजरात और पंजाब के नामचीन शिक्षाविदों और शोधकर्ताओं ने एआई के विभिन्न आयामों पर व्याख्यान और प्रशिक्षण सत्र लिए। इनमें मशीन लर्निंग, डीप लर्निंग, जनरेटिव एआई, क्वांटम कंप्यूटिंग, साइबर सुरक्षा, बायोइंफॉरमैटिक्स, स्वास्थ्य सेवा, वित्तीय क्षेत्र और एआई की नैतिकता व गवर्नेंस जैसे विषय शामिल थे।
यूजीसी के निर्देशानुसार प्रतिभागियों का मूल्यांकन भी किया गया, जिसमें एमसीक्यू टेस्ट और समूह प्रस्तुतियाँ शामिल थीं। फीडबैक सत्र में प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा किए और कहा कि यह कोर्स उन्हें भविष्य में एआई तकनीकों के साथ अपने अकादमिक और शोध कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने में मदद करेगा।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने प्रमाण पत्र वितरित किए और प्रतिभागियों के साथ सामूहिक तस्वीरें भी ली गईं। समापन धन्यवाद ज्ञापन एमएमटीटीसी के श्री अमीरुल्लाह सिद्दीकी ने प्रस्तुत किया।