मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी ने डिस्टेंस एडमिशन की अंतिम तिथि बढ़ाई

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 20-08-2025
Maulana Azad National Urdu University MANUU extends last date for distance admission
Maulana Azad National Urdu University MANUU extends last date for distance admission

 

हैदराबाद

मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी (MANUU) के सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन (CDOE) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम्स में प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ा दी है।

प्रो. मोहम्मद रज़ाउल्लाह ख़ान, निदेशक CDOE के अनुसार, बी.एड. और एमबीए जैसे प्रवेश परीक्षा आधारित कार्यक्रमों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि अब 17 सितंबर, 2025 तक कर दी गई है। इन कार्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा 28 सितंबर को आयोजित होगी।

इसके अलावा, स्नातक (UG), स्नातकोत्तर (PG), डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कार्यक्रमों में डिस्टेंस एजुकेशन के माध्यम से प्रवेश 13 अक्टूबर, 2025 तक लिए जा सकते हैं। प्रवेश शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर, 2025 है।

ई-प्रॉस्पेक्टस और ऑनलाइन आवेदन पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट manuu.edu.in/dde (एडमिशन पोर्टल: manuuadmission.samarth.edu.in) पर उपलब्ध है।

अधिक जानकारी के लिए छात्र स्टूडेंट सपोर्ट यूनिट (SSU) हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:
📞 040-23008463 या 040-23120600 (एक्सटेंशन: 2207 और 2208)।