मलिक असगर हाशमी / नई दिल्ली
यदि आप इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं या अंतिम वर्ष में हैं और सेना में अफसर बनकर वर्दी पहनने का सपना देखते हैं, तो अब आपके पास सुनहरा मौका है. भारतीय सेना ने शॉर्ट सर्विस कमीशन (टेक्निकल) एंट्री 2025 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है और आवेदन की अंतिम तारीख दस्तक दे चुकी है. महिला उम्मीदवारों के लिए 21 अगस्त और पुरुष उम्मीदवारों के लिए 22 अगस्त 2025 आखिरी तारीख है. यानी बस आज और कल का ही समय बचा है. इसके बाद सेना में दाखिले के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है.

भारतीय सेना के डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ रिकूटिंग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, यह योजना केवल इंजीनियरिंग स्नातकों और अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए है.
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 1 अप्रैल 2026 को 20 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. साथ ही आवेदक का अविवाहित होना जरूरी है. पुरुषों के लिए एसएससी (टेक)-66 और महिलाओं के लिए एसएससीडब्ल्यू (टेक)-37 प्रवेश योजना में यह भर्ती की जा रही है..
यह उन युवाओं के लिए अनूठा अवसर है जो अपने तकनीकी ज्ञान को देश की सेवा में लगाना चाहते हैं और सेना की वर्दी पहनकर जीवन जीना चाहते हैं..
भारतीय सेना में तकनीकी अधिकारियों की भूमिका हमेशा से अहम रही है. आज जब सेना का ढांचा आधुनिक तकनीक, हथियार प्रणाली, आईटी और संचार व्यवस्था पर आधारित है, तब इंजीनियरिंग स्नातकों की जरूरत और भी बढ़ जाती है.
चाहे इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, कंप्यूटर साइंस, सिविल या किसी अन्य तकनीकी शाखा से पढ़ाई की हो – हर क्षेत्र के इंजीनियर सेना में योगदान दे सकते हैं.
बिना लिखित परीक्षा के सीधी भर्ती
इस योजना की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें किसी लिखित परीक्षा की आवश्यकता नहीं है. उम्मीदवारों का चयन सीधे एसएसबी इंटरव्यू और अकादमिक प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा
चयनित उम्मीदवारों को प्रतिष्ठित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए), देहरादून में प्रशिक्षण मिलेगा. प्रशिक्षण पूरा करने के बाद उन्हें तकनीकी अधिकारी के रूप में सेना में नियुक्त किया जाएगा.
यही वजह है कि यह योजना उन युवाओं को खास तौर पर आकर्षित करती है जो जल्द ही सेना में शामिल होकर अपने करियर की शुरुआत करना चाहते हैं.

आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद योग्य उम्मीदवारों को एसएसबी इंटरव्यू (Service Selection Board Interview) के लिए बुलाया जाएगा. यह भारतीय सेना में अधिकारी बनने का सबसे प्रतिष्ठित और चुनौतीपूर्ण चरण माना जाता है.
इसमें उम्मीदवार की न केवल पढ़ाई और सामान्य ज्ञान बल्कि उसकी नेतृत्व क्षमता, निर्णय लेने की योग्यता, शारीरिक और मानसिक मजबूती का भी आकलन होता है.
SSC (Tech)-66 Entry Applications are now Open for Men & Women!
— Directorate General of Recruiting - Indian Army (@DIRECTORATERTG) August 19, 2025
Who can apply?
* Engineering graduates
* Age: 20 to 27 years
* Unmarried male & female candidates
Last Dates to Apply:
* SSCW (Tech)-66 Women: 21st August 2025
* SSC (Tech) -66 Men: 22nd August 2025
विशेषज्ञों का कहना है कि यदि उम्मीदवार सही रणनीति और आत्मविश्वास के साथ इंटरव्यू में उतरते हैं तो वह पहली ही बार में सफलता हासिल कर सकते हैं. यही कारण है कि देशभर के कई कोचिंग संस्थान, जैसे कि मेजर कल्पी क्लासेज (एमकेसी), युवाओं को एसएसबी इंटरव्यू की खास तैयारी करवा रहे हैं.
शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) के अंतर्गत उम्मीदवारों को शुरुआती तौर पर 10 से 14 वर्ष की सेवा मिलती है. हालांकि बाद में उन्हें स्थायी कमीशन (Permanent Commission) का विकल्प भी मिल सकता है. इस दौरान सेना द्वारा दिए जाने वाले सम्मान, अनुशासन, कैरियर ग्रोथ, आकर्षक वेतन और भत्ते युवाओं के लिए इसे और भी आकर्षक बना देते हैं..

उम्मीदवार को सबसे पहले joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा.
वहां होमपेज पर ‘Officer Entry Apply/Login’ पर क्लिक करें.
रजिस्ट्रेशन/लॉगिन के बाद SSC (Tech)-66 पुरुष या SSCW (Tech)-37 महिला विकल्प का चयन करें.
मांगी गई सभी शैक्षणिक और व्यक्तिगत जानकारी ध्यानपूर्वक भरें..
आवेदन पत्र जमा करने से पहले विवरण की जांच कर लें.
आवेदन प्रारंभ तिथि: 23 जुलाई 2025
महिला उम्मीदवारों की अंतिम तिथि: 21 अगस्त 2025
पुरुष उम्मीदवारों की अंतिम तिथि: 22 अगस्त 2025

भारतीय सेना ने विज्ञापन के साथ ही संदेश दिया है – “अपने इंजीनियरिंग सपनों को राष्ट्र की सेवा में बदलें. अब समय है वर्दी पहनने .का।” यह केवल एक नौकरी का अवसर नहीं है, बल्कि देश की सेवा, अनुशासन और गौरव से जुड़ी जीवनशैली है.
इस अवसर को लेकर युवाओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है. कई इंजीनियरिंग छात्र-छात्राएं पहले से ही एसएसबी की तैयारी में जुट गए हैं.. विशेषज्ञों का मानना है कि एसएससी (टेक) जैसी प्रवेश योजनाएं न केवल युवाओं को रोजगार का मौका देती हैं, बल्कि उनमें देशभक्ति और सेवा भाव भी जगाती हैं.
आज और कल आवेदन की अंतिम तिथि है. यदि आप पात्र हैं और सेना में अफसर बनना चाहते हैं तो देर न करें। यह अवसर बार-बार नहीं आता.. भारतीय सेना आपको बुला रही है – अब निर्णय आपका है. वर्दी पहनने का सपना पूरा करने का यही सही समय है.