पैरों में पंख लिए जीत की उड़ान भरता है मेवात का फर्राटा धावक परवेज, नेशनल चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण

Story by  मंजीत ठाकुर | Published by  [email protected] | Date 18-09-2021
मेवात के परवेज में है काफी संभावनाएं
मेवात के परवेज में है काफी संभावनाएं

 

मोहम्मद शाहिद मेवाती/ तावडू ( हरियाणा )

हरियाणा के पिछड़े जिले में शुमार नूंह के परवेज ने तेलंगाना के वारंगल में एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 60वीं नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2021 कि पंद्रह सौ मीटर दौड़ इवेंट में स्वर्ण पदक जीता है. परवेज नूंह जिले के तावडू उपमंडल के गांव चाहल्का के रहने वाले हैं. अब बधाइयों का तांता लगा है और लोग कह रहे हैं कि परवेज ने सोना जीतकर न सिर्फ अपने परिवार का बल्कि हरियाणा प्रदेश और नूंह जिले का नाम रोशन किया है.

परवेज की इस कामयाबी पर उन्हें और उनके परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई देने का तांता लगा हुआ है. वही बेटे की कामयाबी पर परिजन भी बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं. परवेज के परिजनों का सपना है कि वह देश के लिए मेडल जीतकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएं.

परिजनों और क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि परवेज़ के लिए उचित प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जाए, ताकि उसकी प्रतिभा देश का नाम रोशन करने में काम आए. 

परवेज़ के पिता नफ़ीस और दादा निसार ने बताया कि अपने चार भाई बहनों में वह दूसरे नम्बर का है. जिले के नगीना ब्लॉक के मेवात मॉडल स्कूल नगीना में पहली से नवीं कक्षा तक पढ़ाई करने वाले परवेज ने मुम्बई में वर्ष 2018-19 रिलायंस फाउंडेशन यूथ स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में 800 मीटर की रेस में गोल्ड मेडल जीतकर अपनी कामयाबी में पहला कदम रखा था.

इसी प्रतियोगिता में 2000 मीटर रेस में उन्होंने सिल्वर मेडल भी हासिल किया. इसके बाद दिल्ली एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित दिल्ली स्टेट क्रोस कंट्री चैंपियनशिप की 6 किलोमीटर रेस में उन्होंने ब्रोंज मेडल हासिल किया तो  वर्ष 2019 में आंध्र प्रदेश के गुंटूर में आयोजित 35वी नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप अंडर 16 की 800 मीटर रेस में गोल्ड मेडल हासिल किया.

अपनी कामयाबी को बरकरार रखते हुए 2020 में आसाम गुवाहाटी में खेलो इंडिया गेम्स के अंडर-17 में कांस्य पदक जीता, वही गत 4 से 5 सितंबर तक एथलेटिक्स हरियाणा द्वारा भिवानी के भीम स्टेडियम में आयोजित आठवीं हरियाणा स्टेट जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2021 में पंद्रह सौ मीटर गोल्ड मेडल करने के बाद उनका चयन 60वीं नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए हुआ. जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया.

हरियाणा एथलेटिक्स के आयोजक निदेशक विकास गिल और सचिव रामकुमार मिटन ने उन्हें सबसे पहले बधाई दी है. परवेज़ फ़िलहाल भोपाल के टीटी नगर में स्थित तात्या टोपे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में कोच अनुपमा श्रीवास्तव से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं.

गत बृहस्पतिवार को परवेज के स्वर्ण पदक जीतने की खबर जैसे ही क्षेत्र में मिली तो बधाई संदेशों के माध्यम से सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई. परवेज के दादा पूर्व सरपंच निसार ने बताया कि परवेज की योग्यता पर उन्हें पहले से ही पूरा भरोसा था जिसको उन्होंने पूरा कर दिखाया. उन्होंने बताया कि उनका गांव तावड़ू उपमंडल सहित नूह जिले के बड़े गांव में शुमार है. गाँव से बड़ी संख्या में ग्रामीण युवा देश के लिए सेना में अपनी सेवा दे रहे हैं.

हालांकि, इस गांव में कोई भी खेल का मैदान नहीं है. सुबह और शाम के समय बड़ी संख्या में गांव के युवा सड़क पर दौड़ लगा कर अभियास करते हैं. उन्होंने सरकार से मांग की है कि एक अच्छा सा खेल का मैदान गांव में बनाया जाए. ताकि ग्रामीण युवाओं के साथ आसपास के गांवों के युवाओं को अभ्यास करने का मौका मिल सके.