मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी में यूजी से पीएचडी तक दाखिला प्रक्रिया शुरू

Story by  शाहनवाज़ आलम | Published by  [email protected] | Date 01-07-2021
मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी
मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी

 

मेरिट के आधार पर भी होगा दाखिला, कुछ प्रोफेशनल कोर्स में देना होगा एंट्रेंस

श्रीनगर, लखनउ, भोपाल, दरभंगा (बिहार), नूंह (हरियाणा), औरंगाबाद (महाराष्‍ट्र) के सैटेलाइट कैंपस में ले सकते है दाखिला

शाहनवाज आलम

हैदराबाद स्थित मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है.विश्‍वविद्यालय प्रबंधन ने एक साथ अंडर ग्रेजुएट, पोस्‍ट ग्रेजुएट, पीएचडी और डिप्‍लोमा/ सर्टिफिकेट कोर्स के लिए आवेदन मांगे है.

पीएचडी और प्रोफेशनल कोर्स मसलन एमसीए, एमटेक, बीटेक, डिप्‍लोमा इंजीनियरिंग में दाखिले एंट्रेंस टेस्‍ट के आधार पर दिए जाएंगे.इसके लिए कैंडिडेट 12 जुलाई तक आवेदन कर सकते है, जबकि अन्‍य पोस्‍ट ग्रेजुएट, अंडर ग्रेजुएट में मेरिट के आधार पर दाखिले होंगे.इसके लिए कैंडिडेट 4 सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे.

12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में देरी के कारण आवेदन की प्रक्रिया लंबी रखी गई है.इस आवेदन के तहत कैंडिडेट यूनिवर्सिटी के सैटेलाइट कैंपस में भी दाखिला ले सकते है.अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर प्रोसपेक्‍टस  देख सकते है.

एंट्रेंस आधारित कोर्स के लिए आवेदन शुल्‍क (जनरल कैटेगरी) 550 रुपये और आरक्षित श्रेणी के लिए 350 रुपये है, जबकि मेरिट आधारित कोर्स के लिए आवेदन शुल्‍क 350 रुपये और आरक्षित श्रेणी के लिए 250 रुपये निर्धारित है.

खास बात है कि कैंडिडेट को इस आवेदन प्रक्रिया के तहत श्रीनगर, लखनउ, भोपाल, दरभंगा (बिहार), नूंह (हरियाणा), औरंगाबाद (महाराष्‍ट्र) के सैटेलाइट कैंपस में दाखिला ले सकते है.

एंट्रेंस वाले कोर्स: अंतिम तारीख 12 जुलाई, परीक्षा जुलाई से अगस्‍त तक

पीएचडी कोर्स: उर्दू, अंग्रेजी, हिन्‍दी, फारसी, ट्रांसलेशन स्‍टडीज, वूमन स्‍टडीज, पब्लिक एडमिनिस्‍ट्रेशन, पॉलिटीकल साइंस, सोशल वर्क, इस्‍लामिक स्‍टडीज, हिस्‍ट्री, अर्थशास्‍त्र, सोशोलॉजी, एजुकेशन, जर्नलिज्‍म, मैनेजमेंट, कॉमर्स, मैथ, फिजिक्‍स, कैमेस्‍ट्री, बोटनी, जूलॉजी एवं कंप्‍यूटर साइंस

पोस्‍ट ग्रेजुएट कोर्स: एमबीए, एमसीए, एमटेक कंप्‍यूटर साइंस, एमएड

अंडर ग्रेजुएट कोर्स: बीएड एवं बीटेक कंप्‍यूटर साइंस

प्रोफेशनल डिप्‍लोमा: डिप्‍लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन

पॉलीटेक्निक डिप्‍लोमा इंजीनियरिंग: सिविल, कंप्‍यूटर साइंस, इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एंड कम्‍यूनिकेशन, मैकेनिकल, आईटी, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स

मेरिट आधारित एडमिशन वाले कोर्स: अंतिम तारीख 4 सितंबर, दाखिला सितंबर के अंतिम सप्‍ताह तक

पोस्‍ट ग्रेजुएट: उर्दू, अंग्रेजी, हिन्‍दी, अरबी, ट्रांसलेशन स्‍टडीज, फारसी, वूमन स्‍टडीज, लोक प्रशासन, राजनीति शास्‍त्र, सोशल वर्क, इस्‍लामिक स्‍टडीज, हिस्‍ट्री, इकोनॉमिक्‍स, सोशोलॉजी, पत्रकारिता एवं जनसंचार, एमकॉम, एमएससी मैथ

अंडर ग्रेजुएट: बीए, बीए ऑनर्स, बीकॉम, बीएससी मैथ, फिजिक्‍स, कैमे‍स्‍ट्री, लाइफ साइंस, कंप्‍यूटर साइंस

बैचलर डिग्री वोकेशनल कोर्स: मेडिकल इमेजिंग टेक्‍नोलॉजी, मेडिकल लैब टेक्‍नोलॉजी

पार्ट टाइम डिप्‍लोमा: उर्दू, हिन्‍दी, अरबी, फारसी, इस्‍लामिक स्‍टडीज और तहसीन-ए-गजल