रोजगार बाजार पोर्टल के जरिए दिल्ली के 10 लाख से अधिक लोगों को रोजगार : सिसोदिया

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 04-07-2022
रोजगार बाजार पोर्टल के जरिए दिल्ली के 10 लाख से अधिक लोगों को रोजगार : सिसोदिया
रोजगार बाजार पोर्टल के जरिए दिल्ली के 10 लाख से अधिक लोगों को रोजगार : सिसोदिया

 

नई दिल्ली.

दिल्ली सरकार के जॉब पोर्टल 'रोजगार बाजार' ने राष्ट्रीय राजधानी में अब तक 10.21 लाख लोगों को रोजगार दिलाने में मदद की है. कोरोना महामारी और उसके बाद आजीविका के नुकसान के बाद दिल्ली के लोगों के लिए पोर्टल ने बड़ी राहत देने का काम किया है.

रविवार को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आंकड़ा जारी करते हुए यह बात कही। दिल्ली के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया का कहना है कि सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे देश और दुनिया ने कोविड-19 लॉकडाउन के कारण बड़े स्तर पर बेरोजगारी का सामना किया है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार महामारी के दौरान सबसे शानदार उपाय करने वाली सरकार के रूप में उभरी है, जो नौकरी देने वालों और नौकरी चाहने वालों को जोड़कर रोजगार प्रदान करने सहित सभी मोचरें पर काम कर रही है.

सरकार ने 27 जुलाई 2020 को नौकरी चाहने वालों को नियोक्ताओं से जोड़ने में मदद करने के लिए एक खास पोर्टल लॉन्च किया था. सिसोदिया का कहना है कि आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार पोर्टल के लॉन्च होने के बाद से लगभग दो वर्षों में 30 जून 2022 तक दिल्ली में 32 श्रेणियों में कुल 10,21,303 नौकरियां मिली हैं.

ये नौकरियां कुल 19,402 नियोक्ता की ओर से दी गई हैं. सरकार की ओर से शीर्ष 4 क्षेत्र सेल्स, मार्केटिंग,बिजनेस डेवलपमेंट, बैक ऑफिस,डेटा एंट्री, कस्टमर सपोर्ट,टेली कॉलर और डिलीवरी फ्लीट में नए रोजगार सृजित किए गए हैं.

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 30 जून 2022 तक रोजगार बाजार पोर्टल पर कुल 15,23,536 नौकरी चाहने वाले पंजीकृत हुए हैं. रोजगार पोर्टल नौकरी चाहने वालों और नौकरी प्रदाताओं के बीच फोन कॉल, व्हाट्सएप आदि के सक्रिय कनेक्शन को ट्रैक करता है.

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 30 जून 2022 तक 53 लाख से अधिक सक्रिय कनेक्शन किए गए हैं. पिछले 2 वर्षों में रोजगार बाजार पोर्टल की सफलता के बाद, केजरीवाल सरकार रोजगार बाजार 2.0 पोर्टल लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है.

यह भारत में प्रवेश स्तर की नौकरियों के लिए अपनी तरह का पहला डिजिटल जॉब मैचिंग प्लेटफॉर्म होगा. रोजगार बाजार 1.0 पोर्टल की सफलताओं पर आधारित, नया पोर्टल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित जॉब मैचिंग सेवाओं के साथ-साथ दिल्ली के युवाओं को एक ही मंच पर कौशल विकास और रोजगार संबंधी सेवाएं प्रदान करेगा.