नई दिल्ली
रेल मंत्रालय ने बुधवार को जानकारी दी कि रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान 50,000 से अधिक उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र देने की योजना बनाई है।
मंत्रालय द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार, वित्त वर्ष की पहली तिमाही में ही RRB ने 9,000 से अधिक उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र जारी कर दिए हैं।
प्रेस नोट में बताया गया, "रेलवे भर्ती बोर्ड ने नवंबर 2024 से अब तक 55,197 रिक्तियों के लिए सात विभिन्न अधिसूचनाएं जारी की हैं, जिनके तहत 1.86 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) आयोजित किए गए हैं।"
इसके आधार पर आरआरबी चालू वित्त वर्ष में 50,000 से ज्यादा पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी करेगा, जिससे लाखों युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा।