एएमयू ने राष्ट्रीय खेल दिवस पर कैंपस में मनाई मेजर ध्यानचंद जयंती

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 30-08-2025
AMU celebrated Major Dhyanchand Jayanti with a campus-wide sports festival on National Sports Day
AMU celebrated Major Dhyanchand Jayanti with a campus-wide sports festival on National Sports Day

 

अलीगढ़

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की 105वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय खेल दिवस को पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। विश्वविद्यालय के खेल समिति, विभिन्न कॉलेजों, स्कूलों और विभागों के तत्वावधान में पूरे कैंपस में विविध खेल आयोजनों, फिटनेस गतिविधियों और विशेष सभाओं का आयोजन किया गया।

मुख्य कार्यक्रम

विश्वविद्यालय खेल समिति द्वारा आयोजित केंद्रीय कार्यक्रम में एएमयू ब्लू बनाम एएमयू येलो के बीच हॉकी मैच का आयोजन यूनिवर्सिटी हॉकी ग्राउंड पर किया गया। इस कार्यक्रम में प्रो. रफिउद्दीन (डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर) मुख्य अतिथि रहे, जबकि प्रो. मोइनुद्दीन (कार्यकारी परिषद सदस्य) और प्रो. एस. अमजद अली रिज़वी (सचिव, विश्वविद्यालय खेल समिति) विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

अन्य प्रमुख अतिथियों में प्रो. ग़ुलाम सरवर हाशमी (अध्यक्ष, हॉकी क्लब), प्रो. मोहम्मद शमीम (अध्यक्ष, हाइकिंग क्लब), प्रो. मोहम्मद अनस (अध्यक्ष, फुटबॉल क्लब), श्री अनीसुर रहमान (डिप्टी डायरेक्टर), श्री अरशद महमूद (असिस्टेंट डायरेक्टर), डॉ. मोहम्मद मोहसिन, डॉ. शमशाद आलम, श्री मजहरुल क़मर (जिम प्रशिक्षक), और श्री मोहम्मद अहमद सल्फी शामिल थे। मैच का संचालन श्री मोहम्मद सैफ ने किया और समापन पर धन्यवाद ज्ञापन प्रो. ग़ुलाम सरवर हाशमी ने प्रस्तुत किया।

एनएसएस का योगदान

राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में खेलों के ज़रिए टीम भावना, अनुशासन और मानसिक दृढ़ता के विकास पर बल दिया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. मोहम्मद मोहसिन खान (NSS समन्वयक) ने की, जबकि संयोजक डॉ. नौशाद नजीब रहे।
मुख्य वक्ता श्री नईम अहमद ने छात्रों को बताया कि खेल न केवल शरीर बल्कि मानसिक और भावनात्मक रूप से भी मज़बूत बनाते हैं।
डॉ. मोहम्मद हनीफ और डॉ. मंसूर आलम सिद्दीकी ने नियमित खेल गतिविधियों को जीवन का आवश्यक हिस्सा बताया।
डॉ. अब्दुल जब्बार ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

महिला कॉलेज की टेबल टेनिस प्रतियोगिता

एएमयू महिला कॉलेज में ओपन डिस्ट्रिक्ट टेबल टेनिस टूर्नामेंट (सिंगल्स) का आयोजन किया गया, जो 30 अगस्त तक चलेगा।
मुख्य अतिथि प्रो. बृजभूषण सिंह और विशिष्ट अतिथि डॉ. जमीला अहमद रहे।
डॉ. नाज़िया खान (सहायक निदेशक और आयोजन सचिव) के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
समन्वयक आफ़रीन नईम, नबीला खान और सारिका रहीं, जबकि मंच संचालन कमीना और महविश ने किया।
इस प्रतियोगिता ने ज़िले और विश्वविद्यालय की महिला खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान किया।

स्कूलों में रंगारंग आयोजन:

  • एएमयू गर्ल्स स्कूल में कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों के लिए रस्साकशी, म्यूजिकल चेयर, बुक बैलेंसिंग रेस, स्पून रेस, फ्रॉग रेस, और थ्री-लेग रेस का आयोजन हुआ।
    प्रिंसिपल श्रीमती अमना मलिक और उप-प्राचार्या श्रीमती अल्का अग्रवाल के मार्गदर्शन में छात्रा सिदरा नाज़ (कक्षा XII-A) ने खेल भावना पर भाषण दिया और सभी ने खेलों को प्रोत्साहन देने की शपथ ली।

  • 30 अगस्त को कक्षा 9 से 12 के लिए क्रिकेट, वॉलीबॉल और रस्साकशी तथा कक्षा 6 से 8 के लिए खो-खो प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।

  • एएमयू एबीके हाई स्कूल (गर्ल्स) में फिट इंडिया मिशन के तहत टॉर्च लाइटिंग सेरेमनी, हॉकी मैच और ट्रैक इवेंट्स आयोजित हुए।
    मुख्य अतिथि प्रो. क़ुदसिया तहसीन और उप-प्राचार्या डॉ. सबा हसन रहीं।
    स्पोर्ट्स इंचार्ज श्री ज़ीशान नवाब, समन्वयक डॉ. फरहत परवीन, प्रो-प्रॉक्टर सुश्री फाख़रा यासीन, और हाउस इंचार्ज़ के सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा।

  • अब्दुल्लाह स्कूल में हिंदी, अंग्रेज़ी और उर्दू भाषणों के साथ रेस, प्रॉब्लम-सॉल्विंग एक्टिविटी और बैडमिंटन जैसी प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं।
    सुपरिटेंडेंट सुश्री उमरा ज़हीर ने फिटनेस शपथ दिलाई और खेल शिक्षक श्री मोहम्मद अज़ीम हमीद ने कार्यक्रम का संचालन किया।

  • एएमयू एबीके हाई स्कूल (बॉयज़) में हॉकी और फुटबॉल मैच के साथ-साथ नन्हें छात्रों के लिए मनोरंजक दौड़ आयोजित की गई।
    मुख्य अतिथि डॉ. सैयद खुर्रम निसार और प्राचार्या डॉ. समीना ने छात्रों की सक्रिय भागीदारी की सराहना की।
    श्री रईस अहमद और सुश्री निदा उस्मानी ने समन्वय किया, जबकि सुश्री हलीमा रज़्ज़ाक ने सहयोग प्रदान किया।

  • अहमदी स्कूल फॉर द विज़ुअली चैलेंज्ड में तीन दिवसीय उत्सव की शुरुआत विशेष सभा से हुई, जिसमें स्पोर्ट्स इंचार्ज सुश्री सना रज़ा ने फिटनेस शपथ दिलाई।
    कार्यक्रम में रिले रेस, रस्सी कूद, बोरा रेस और नींबू रेस जैसी गतिविधियाँ शामिल रहीं।
    प्राचार्य डॉ. नायला राशिद ने सभा को संबोधित किया और श्री सैयद शाहरुख़ हुसैन ने ओलंपिक व पैरालंपिक पर प्रकाश डाला।
    आगामी दिनों में देशी खेल, योग सत्र और पैन इंडिया फिटनेस ड्राइव में भागीदारी भी की जाएगी।