पाकिस्तान में क्यों ट्रेंड हो रहा है, लाहौर दा पावा अख्तर लवा ?

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 07-12-2022
पाकिस्तान में क्यों ट्रेंड हो रहा है, लाहौर दा पावा अख्तर लवा ?
पाकिस्तान में क्यों ट्रेंड हो रहा है, लाहौर दा पावा अख्तर लवा ?

 

मलिक असगर हाशमी /नई दिल्ली

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के लाहौर के व्यवसायी और राजनेता अख्तर लावा सोशल मीडिया पर जबर्दस्त ट्रेंड कर रहे हैं. इसकी वजह है, एक वीडियो में उनका खास अंदाज मंे हवा में मुक्का लहराते हुए यह कहना-लाहौर दा पावा अख्तर लवा.

दरअसल, अख्तर लावा नेतागिरी और व्यवसाय करने के अलावा पाकिस्तान के प्रसिद्ध सोशल मीडिया व्यक्तित्व भी हैं. उनके टिक्कॉक वीडियो पड़ोसी देश में काफी वायरल होते हैं.
उनका ‘ लाहौर दा पावा अख्तर लावा’, अभी इसलिए वायरल हो रहा है कि लंदन से मियां नवाज शरीफ के पाकिस्तान लौटने की खबर पर यह व्यंग है. इनके इस व्यंग के बाद तो पाकिस्तान में हैशटैग लाहौर दा पावा अख्तर लवा ही चल पड़ा है. अख्तर के इस वीडियो पर खूब मीम बन रहे हैं.
 
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लाहौर दा पावा अख्तर लवा को हाल में पुलिस ने सरकार विरोधी रूख के कारण गिरफ्तार किया था. इस बीच किसी ने पुलिस कस्टडी में उनका वीडियो भी बनाकर शेयर कर दिया था.

इनके इस हैशटैग के साथ पाकिस्तान की टीवी पर्सनॉल्टी एवं सुविख्या व्यंगकार अनवर मसूद के भी वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह एक मंच पर अपना व्यंग पढ़ते हुए पाकिस्तान की बदहाली और राजनेताओं की लूट-खसोट वाली राजनीति पर खुला हमला बोलते नजर आ रहे हैं.

दरअसल, हकीकत यह है कि कुछ दिनों पहले पाकिस्तान भ्रष्टाचार और आतंकवादियों को आर्थिक सहायता देने के मामले में एफएटीएफ के ग्रे लिस्ट से बाहर आया है, पर अपनी बदहाली से पाकिस्तान बनने के बाद से अब तक बाहर नहीं निकल पाया है.

पाकिस्तान में भ्रष्टाचार चरम पर है. इस देश में लूट-खसोट का हर समय बाजार गर्म रहता है. इसके सारे राजनेता अवैध तरीके से धन संग्रह के लिए बदनाम हैं. लंदन में निर्वासित जिंदगी जीने वाले मियां नवाज शरीफ पर इस मामले में मुकदमा चल रहा है.

आसिफ जरदारी भी फंसे हैं. इमरान खान पर भी सरकारी तोहफे के गड़बड़ी के आरोप हैं. कुछ दिनों पहले सेवानिवृत हुए जनरल बाजवा पर भी अवैध धनसंग्रह का आरोप लगा है.