ट्रंप एशिया दौरे पर, शी चिनफिंग से करेंगे अहम वार्ता

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 26-10-2025
Trump to visit Asia, to hold crucial talks with Xi Jinping
Trump to visit Asia, to hold crucial talks with Xi Jinping

 

एयर फोर्स वन

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने कार्यकाल में पहली बार एशिया की यात्रा पर हैं। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य निवेश समझौते बढ़ाना, व्यापारिक विवादों को कम करना और क्षेत्रीय शांति को मजबूत करना बताया गया है।

ट्रंप इस यात्रा के दौरान चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से आमने-सामने मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं के बीच व्यापार और सुरक्षा से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है। ट्रंप ने पत्रकारों से कहा, “हमें बेहतर समझौता करने का अच्छा अवसर मिलेगा।” वे शी चिनफिंग के साथ फेंटेनाइल तस्करी, अमेरिका-चीन व्यापार और सोयाबीन खरीद को लेकर बातचीत करेंगे। उन्होंने जोर दिया कि “हम चाहते हैं कि हमारे किसानों और कृषि उद्योग का ध्यान रखा जाए, और मुझे लगता है कि चीन भी यही चाहता है।”

ट्रंप की यात्रा के मार्ग में मलेशिया की लंबी उड़ान के दौरान कतर में ईंधन भरवाने का अवसर मिला। इस दौरान उन्होंने कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी और प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी से मुलाकात की। बैठक में गाजा क्षेत्र में सुरक्षा समझौतों और मध्यपूर्व में स्थिरता बढ़ाने के प्रयासों पर चर्चा हुई।

ट्रंप का यह एशिया दौरा न केवल अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक संबंधों को सुदृढ़ करने का अवसर है, बल्कि क्षेत्रीय शांति और वैश्विक सुरक्षा में अमेरिका की भूमिका को भी मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।