स्पेन की विमानन कंपनी ने यहूदी होने की वजह से यात्रियों को विमान से उतारे जाने की खबरें खारिज कीं

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 24-07-2025
Spanish airline denies reports passengers were deboarded because they were Jews
Spanish airline denies reports passengers were deboarded because they were Jews

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

स्पेन पुलिस और एक विमानन कंपनी ने बृहस्पतिवार को बताया कि वेलेंसिया शहर से पेरिस के लिए रवाना होने वाले विमान से कई फ्रांसीसी यात्रियों को अनुचित व्यवहार के कारण बाहर निकाला गया था.
 
विमानन कंपनी व्यूलिंग ने इन खबरों को खारिज कर दिया कि बुधवार को हुई घटना में यात्रियों को उनके धर्म के आधार पर विमान से बाहर निकाला गया था। वी8166 उड़ान से बाहर निकाले गए लोगों में 44 नाबालिग और आठ व्यस्क शामिल थे.
 
कुछ इजराइली समाचार संस्थानों ने खबर दी थी कि निकाले गए छात्र यहूदी हैं और धार्मिक कारणों से उन्हें विमान से बाहर किया गया। इजराइल के एक मंत्री ने सोशल मीडिया पर कई बार यह दावा किया.
 
स्पेन के सिविल गार्ड ने कहा कि सभी नाबालिग और चार व्यस्क यात्री फ्रांसीसी नागरिक हैं। सिविल गार्ड के एक प्रवक्ता ने कहा कि यात्रियों को बाहर निकालने वाले व्यक्तियों को उनका धर्म पता तक नहीं था.
 
व्यूलिंग के प्रवक्ता ने कहा कि विमान के आपातकालीन उपकरणों से बार-बार छेड़छाड़ करने और सुरक्षा के तरीके बताने वाले चालक दल के सदस्यों को बाधित करने के लिए नाबालिग यात्रियों को विमान से बाहर किया गया.
 
व्यूलिंग ने कहा, “यात्रियों के एक समूह ने अत्यंत अनुचित व्यवहार किया और बहुत ही अजीब रवैया दिखाया, जिससे उड़ान के सुरक्षित संचालन को लेकर चिंताएं पैदा हो गईं.”
 
सिविल गार्ड के प्रवक्ता ने बताया कि वेलेंसिया के मैनिसेस हवाई अड्डे पर विमान के कैप्टन ने बार-बार चालक दल के निर्देशों की अनदेखी करने की वजह से नाबालिगों को विमान से उतारने का आदेश दिया.