गाजा में तीन और बंधकों के अवशेष बरामद, रेड क्रॉस जल्द करेगा इजराइल को सुपुर्द

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 03-11-2025
Remains of three more hostages recovered in Gaza, Red Cross to hand them over to Israel soon
Remains of three more hostages recovered in Gaza, Red Cross to hand them over to Israel soon

 

यरुशलम

इजराइल ने रविवार को बताया कि अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस समिति (ICRC) को गाजा पट्टी में तीन इजराइली बंधकों के अवशेष मिले हैं, जिन्हें जल्द ही इजराइली सेना (IDF) को सौंप दिया जाएगा। यह घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है जब गाजा में 10 अक्टूबर को लागू युद्धविराम के बाद से धीरे-धीरे बंधकों के शव सौंपे जा रहे हैं।

हमास ने अपने बयान में कहा कि ये अवशेष दक्षिणी गाजा में एक भूमिगत सुरंग से बरामद किए गए। बताया गया है कि यह सुरंग पिछले कई दिनों से इजराइली हमलों के चलते ध्वस्त अवस्था में थी, जिससे बरामदगी का कार्य बेहद कठिन हो गया।

युद्धविराम लागू होने के बाद से अब तक फलस्तीनी चरमपंथी समूहों ने कुल 17 बंधकों के शव इजराइल को लौटाए हैं, जबकि 11 अन्य बंधकों के शव अब भी गाजा में फंसे हुए हैं। हमास का दावा है कि गाजा में जारी मानवीय संकट और तबाही के कारण शवों को ढूंढना और सुरक्षित रूप से सौंपना बेहद मुश्किल हो गया है।

इजराइली अधिकारियों ने रेड क्रॉस के इस प्रयास की सराहना की है, लेकिन साथ ही इस प्रक्रिया में तेजी लाने की अपील भी की है। इजराइल ने यह भी कहा है कि कुछ मामलों में जो शव सौंपे गए, वे बंधकों के नहीं थे, बल्कि अन्य नागरिकों के थे।

गौरतलब है कि 7 अक्टूबर 2024 को हमास द्वारा किए गए अचानक हमले में सैकड़ों लोगों की मौत हुई थी और 200 से अधिक इजराइली नागरिकों व सैनिकों का अपहरण किया गया था। युद्धविराम के बावजूद अब भी कई बंधक गाजा में लापता हैं, जिनकी खोज इजराइली एजेंसियां और रेड क्रॉस मिलकर कर रहे हैं।