अफगानिस्तान में 6.3 तीव्रता का भूकंप, कम से कम 10 लोगों की मौत

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 03-11-2025
A 6.3 magnitude earthquake strikes Afghanistan, killing at least 10 people.
A 6.3 magnitude earthquake strikes Afghanistan, killing at least 10 people.

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
उत्तरी अफगानिस्तान में रविवार देर रात 6.3 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया जिससे कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 260 अन्य लोग घायल हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
 
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के अनुसार, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के खुल्म से 22 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम में 28 किलोमीटर की गहराई में था. भूकंप स्थानीय समयानुसार रविवार रात 12 बजकर 59 मिनट पर आया.
 
सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता शराफत जमान ने बताया कि भूकंप में कम से कम 10 लोग मारे गए और 260 लोग घायल हो गए.
 
अफगानिस्तान की आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता यूसुफ हम्माद ने बताया कि अधिकतर घायलों को मामूली चोटें आई हैं और उन्हें प्रारंभिक उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई.
 
रक्षा मंत्रालय ने बताया कि बचाव और आपातकालीन सहायता दल रविवार रात आए भूकंप से सर्वाधिक प्रभावित बल्ख और समांगन प्रांतों में पहुंच गए हैं तथा उन्होंने घायलों को निकालने और प्रभावित परिवारों की सहायता करने सहित बचाव कार्य शुरू कर दिया है। बल्ख और समांगन प्रांतों में सबसे अधिक क्षति हुई है.