सिएटल में भारत के एआई शिखर सम्मेलन से पहले आयोजित समारोह में ‘लोग, ग्रह, प्रगति’ पर जोर दिया गया

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  onikamaheshwari | Date 08-11-2025
‘People, Planet, Progress’ emphasized at event held ahead of India’s AI Summit in Seattle
‘People, Planet, Progress’ emphasized at event held ahead of India’s AI Summit in Seattle

 

सिएटल/न्यूयॉर्क
 
भारत द्वारा अगले वर्ष एक महत्वपूर्ण एआई (कृत्रिम मेधा) शिखर सम्मेलन की मेजबानी किए जाने के पहले, सिएटल में इस सम्मेलन के तीन स्तंभों - लोग, ग्रह और प्रगति (पीपुल, प्लैनेट एंड प्रोग्रेस) पर केंद्रित एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कृषि-तकनीक में एआई और भारत के डिजिटल बुनियादी ढांचे जैसे विषयों पर चर्चा की गई।
 
शिखर सम्मेलन से पूर्व पूर्वावलोकन सत्र का आयोजन शुक्रवार को सिएटल स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास द्वारा किया गया।
 
वाणिज्य दूतावास ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि इसमें ‘भारत एआई प्रभाव शिखर सम्मेलन’ के तीन स्तंभों- लोग, ग्रह और प्रगति पर ध्यान केंद्रित किया गया।
 
इस गोलमेज सम्मेलन में ग्रेटर सिएटल क्षेत्र में प्रौद्योगिकी जगत के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) द्वारा विशेषज्ञ प्रस्तुतियां दी गईं तथा कृषि-तकनीक में एआई के उपयोग और भारत में डेटा केंद्रों एवं डिजिटल बुनियादी ढांचे की क्षमता जैसे विषयों पर चर्चा की गई।
 
इसमें भाग लेने वालों ने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की सशस्त्र सेवा समिति के रैंकिंग सदस्य एडम स्मिथ और सदन की न्यायपालिका एवं विदेश मामलों की समितियों के सदस्य माइकल बॉमगार्टनर को एआई के क्षेत्र में भारत की प्रगति से अवगत कराया।
 
उन्होंने सुरक्षित और विश्वसनीय एआई पर केंद्रित वैश्विक सहयोग के लिए ‘सात चक्रों’ या विषयों पर प्रकाश डाला - मानव पूंजी, विज्ञान, लचीलापन, नवोन्मेष और दक्षता, समावेशन और सामाजिक सशक्तीकरण, एआई संसाधनों का लोकतंत्रीकरण तथा आर्थिक विकास एवं सामाजिक भलाई।
 
सिएटल वाणिज्य दूतावास ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ ‘भारत एआई प्रभाव शिखर सम्मेलन 2026’ से पहले उसकी जानकारी देने के लिए कार्यक्रम सिएटल में आयोजित किया गया! इसकी शोभा बढ़ाने के लिए अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के सदस्यों एडम स्मिथ और माइकल बॉमगार्टनर का धन्यवाद। भारत की एआई यात्रा के तीन सूत्रों/स्तंभों: लोग, ग्रह और प्रगति पर प्रकाश डालने वाले प्रौद्योगिकी और एआई उद्योग के दिग्गजों की प्रस्तुतियों की हम तहे दिल से सराहना करते हैं।’’