ब्रिटेन और भारत के विधि अधिकारियों ने द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 07-11-2025
Legal officials from Britain and India discussed bilateral cooperation.
Legal officials from Britain and India discussed bilateral cooperation.

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
ब्रिटेन के न्याय मंत्रालय के एक प्रतिनिधिमंडल ने द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा करने के लिए विधायी सचिव से मुलाकात की है। सरकार ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी।
 
प्रतिनिधिमंडल ने बृहस्पतिवार को विधायी सचिव राजीव मणि और मंत्रालय के अन्य शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की।
 
बैठक में दोनों पक्षों ने कानून और न्याय के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।
 
इस वार्ता में जीवन की सुगमता संबंधी पहल, पुराने कानूनों को निरस्त करना, न्यायाधिकरण प्रणाली, लैंगिक न्याय तथा विधायी मसौदे में दोनों देशों के अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम जैसे विषयों को शामिल किया गया।
 
विधि मंत्रालय ने कहा, "बैठक में विधि एवं न्याय के क्षेत्र में आपसी सहयोग को मजबूत करने के लिए भारत और ब्रिटेन की साझा प्रतिबद्धता प्रतिबिंबित हुई।"