भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी ने कई चुनौतियों का सामना किया है: विदेश मंत्रालय

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 01-08-2025
Partnership between India and US has faced many challenges: Foreign Ministry
Partnership between India and US has faced many challenges: Foreign Ministry

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
भारत ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आक्षेप को खारिज करते हुए शुक्रवार को कहा कि दोनों देशों के बीच साझेदारी ने कई बदलावों और चुनौतियों का सामना किया है.
 
विदेश मंत्रालय की यह टिप्पणी ट्रंप द्वारा भारत पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने और भारतीय अर्थव्यवस्था को ‘‘मृत’’ बताने के एक दिन बाद आई है.
 
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘‘भारत और अमेरिका के बीच साझा हितों, लोकतांत्रिक मूल्यों और लोगों से लोगों के बीच मजबूत संबंधों पर आधारित व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है.
 
उन्होंने अपनी साप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा, ‘‘इस साझेदारी ने कई बदलावों और चुनौतियों का सामना किया है.
 
जायसवाल ने कहा, ‘‘हम उस ठोस एजेंडे पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं जिसके लिए हमारे दोनों देशों ने प्रतिबद्धता जताई है और हमें पूरा भरोसा है कि संबंध आगे बढ़ते रहेंगे.
 
भारत और अमेरिका के बीच रक्षा संबंधों पर पूछे गए सवालों के जवाब में जायसवाल ने कहा कि दोनों देशों के बीच मजबूत रक्षा साझेदारी है जो पिछले कई वर्षों में और मजबूत हुई है.