कोरोना संकट के बाद सऊदी अरब में खुले खरीदारी के अवसर

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 23-07-2021
बाजार और मॉल खुले
बाजार और मॉल खुले

 

रियाद. पिछले करीब दो साल से कोरोना वायरस महामारी के चलते पर्यटक अपने घरों में कैद हैं. अब जबकि कोरोना वायरस की तीसरी लहर दुनिया के कई देशों में दस्तक दे रही है, ऐसे में पर्यटन स्थल भी खुल गए हैं.

इसी को देखते हुए इस साल सऊदी सरकार ने स्थानीय लोगों और विदेशियों के लिए अच्छी सुविधा वाला टूरिज्म पैकेज तैयार किया है.

सूत्रों के मुताबिक सऊदी पर्यटन विभाग ने इस साल 11पर्यटन स्थलों का पैकेज तैयार किया है, जिसका गर्मियों के दौरान भी खूब प्रचार किया जा रहा है.

सितंबर के अंत तक जारी रहेगा पर्यटन सीजन, विदेश से आने वाले विदेशी पर्यटकों को भी इस पैकेज से फायदा होगा. पर्यटन विभाग ने इस बार खरीदारी को पर्यटन से जोड़ा है.

विशेष पैकेज की बदौलत पर्यटक देश की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और प्राकृतिक जगहों का लुत्फ उठाने के साथ-साथ खरीदारी करने भी जा सकेंगे.

पर्यटन विभाग पर्यटन के साथ-साथ खरीदारी के जुनून को भी पूरा करने की कोशिश कर रहा है. यह सऊदी विजन की पर्यटन प्रोत्साहन नीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसमें 250से अधिक निजी कंपनियां विभिन्न प्रकार की खरीदारी सुविधाएं प्रदान करती हैं.

सऊदी सरकार ने 2018 में पर्यटक खरीद से 1.5 अरब रियाल कमाए थे.