पुतिन और ज़ेलेंस्की की मुलाकात की कोई योजना नहीं: रूस

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 23-08-2025
No plans for Putin and Zelensky to meet: Russia
No plans for Putin and Zelensky to meet: Russia

 

नई दिल्ली

रूस ने साफ कर दिया है कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के बीच किसी भी बैठक की अभी कोई योजना नहीं है। यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हालिया कोशिशों और अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्टों में दोनों नेताओं की संभावित मुलाकात पर चर्चाएँ तेज हो गई हैं।

रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने अमेरिकी चैनल एनबीसी से बातचीत में कहा, “राष्ट्रपति पुतिन और राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के बीच बैठक की कोई योजना नहीं है। इस तरह की मुलाकात तभी संभव है जब एजेंडा तय हो और उस पर सहमति बने। अभी तक ऐसा कुछ नहीं हुआ है।”

लावरोव के अनुसार, बैठक से पहले रूस और यूक्रेन के बीच कई बुनियादी समझौतों की ज़रूरत है, जिसमें नाटो सदस्यता और क्षेत्रीय समझौते जैसे मुद्दे शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन बिंदुओं पर ज़ेलेंस्की अब भी नकारात्मक रुख अपनाए हुए हैं।

गौरतलब है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 15 अगस्त को अमेरिकी राज्य अलास्का में पुतिन से मुलाकात की थी। इसके तीन दिन बाद, 18 अगस्त को उन्होंने व्हाइट हाउस में ज़ेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं से बैठक की। उस बैठक के बाद ट्रंप ने दावा किया था कि उनकी पहल पर पुतिन और ज़ेलेंस्की के बीच जल्द ही मुलाकात होगी, जिसकी मेज़बानी अमेरिका करेगा।

लावरोव ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए यूरोपीय नेताओं और ट्रंप के बीच हुई बातचीत को रूस पर दबाव बनाने का एक “अनाड़ी प्रयास” बताया।