पूर्वी नेपाल में 4.4 तीव्रता का भूकंप, किसी नुकसान की सूचना नहीं

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 23-08-2025
Earthquake of 4.4 magnitude hits eastern Nepal, no damage reported
Earthquake of 4.4 magnitude hits eastern Nepal, no damage reported

 

काठमांडू

पूर्वी नेपाल के संखुवासभा ज़िले में शुक्रवार रात 11 बजकर 15 मिनट पर 4.4 तीव्रता का भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र के मुताबिक इसका केंद्र मघांग क्षेत्र रहा।

अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के हल्के झटके पूर्वी नेपाल के कई ज़िलों में महसूस किए गए, लेकिन अब तक किसी तरह की जान-माल के नुकसान या हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।

नेपाल उच्च भूकंपीय जोखिम वाले इलाक़ों में आता है। इसी वजह से यहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं। साल 2015 में 7.8 तीव्रता के भीषण भूकंप में करीब 9,000 लोगों की मौत हो गई थी और पांच लाख से अधिक घर क्षतिग्रस्त हो गए थे।