आवाज द वॉयस /नई दिल्ली
दुनिया भर में चर्चित पाकिस्तान निवासी मौलाना तारिक जमीन की स्थिति पहले से बेहतर है. उन्होंने अस्पताल से अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा कर खुद के बेहतर होने की जानकारी दी है.मौलाना तारिक जमीन ने अस्पताल से अपनी तस्वीर साझा करते हुए ट्विट किया -अल्लाह की मेहरबानी और आप दोस्तों की दुआओं से अब तबीयत थोड़ी बेहतर है.
अस्पताल में डॉक्टरों की देखरेख में उन्हें तीन और दिनों के बाद छुट्टी दे दी जाएगी. अधिक दुआ का अनुरोध करता हूं.बता दूं कि कनाडा में प्रवास के दौरान मौलाना तारिक जमीन को दिल का दौरा पड़ने के बाद वहां के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
— Tariq Jamil (@TariqJamilOFCL) December 28, 2022
मौलाना को निगरानी में रखना चाहते हैं डॉक्टर: बेटा
इधर, मौलाना तारिक जमील के बेटे ने कहा कि उनके पिता की हालत अब बेहतर है, लेकिन डॉक्टर उन्हें कुछ दिन और अस्पताल में रखना चाहते हैं.एक ट्वीट में यूसुफ जमील ने कहा कि मौलाना तारिक जमील साहब अब काफी बेहतर हैं.
— Yousaf Jamil (@YousafjamilMTJ) December 28, 2022
गौरतलब हो कि मंगलवार रात यूसुफ जमील ने ट्वीट किया था कि उनके पिता को कनाडा में दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल ले जाया गया.अब उनका कहना है कि मौलाना तारिक जमील की हालत में सुधार हुआ है.डॉक्टर उन्हें तीन दिन और ऑब्जर्वेशन में रखेंगे.
मौलाना तारिक जमील को जनवरी 2019 में भी दिल का दौरा पड़ा चुका है. तब उन्हें लाहौर के एक अस्पताल में भर्ती करा गया था. हालांकि एंजियोग्राफी के बाद उन्हें घर जाने दिया गया.