मौलाना तारिक जमील पहले से बेहतर, अस्पताल से तस्वीर किया साझा

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 30-12-2022
मौलाना तारिक जमील पहले से बेहतर, अस्पताल से तस्वीर किया साझा
मौलाना तारिक जमील पहले से बेहतर, अस्पताल से तस्वीर किया साझा

 

आवाज द वॉयस /नई दिल्ली

दुनिया भर में चर्चित पाकिस्तान निवासी मौलाना तारिक जमीन की स्थिति पहले से बेहतर है. उन्होंने अस्पताल से अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा कर खुद के बेहतर होने की जानकारी दी है.मौलाना तारिक जमीन ने अस्पताल से अपनी तस्वीर साझा करते हुए ट्विट किया -अल्लाह की मेहरबानी और आप दोस्तों की दुआओं से अब तबीयत थोड़ी बेहतर है.

अस्पताल में डॉक्टरों की देखरेख में उन्हें तीन और दिनों के बाद छुट्टी दे दी जाएगी. अधिक दुआ का अनुरोध करता हूं.बता दूं कि कनाडा में प्रवास के दौरान मौलाना  तारिक जमीन को दिल का दौरा पड़ने के बाद वहां के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

 

मौलाना को निगरानी में रखना चाहते हैं डॉक्टर: बेटा

इधर, मौलाना तारिक जमील के बेटे ने कहा कि उनके पिता की हालत अब बेहतर है, लेकिन डॉक्टर उन्हें कुछ दिन और अस्पताल में रखना चाहते हैं.एक ट्वीट में यूसुफ जमील ने कहा कि मौलाना तारिक जमील साहब अब काफी बेहतर हैं.

गौरतलब हो कि मंगलवार रात यूसुफ जमील ने ट्वीट किया था कि उनके पिता को कनाडा में दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल ले जाया गया.अब उनका कहना है कि मौलाना तारिक जमील की हालत में सुधार हुआ है.डॉक्टर उन्हें तीन दिन और ऑब्जर्वेशन में रखेंगे.

मौलाना तारिक जमील को जनवरी 2019 में भी दिल का दौरा पड़ा चुका है. तब उन्हें लाहौर के एक अस्पताल में भर्ती करा गया था. हालांकि एंजियोग्राफी के बाद उन्हें घर जाने दिया गया.