आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने शुक्रवार को रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की. यह बातचीत ऐसे समय हुई है जब कुछ समय बाद ही पुतिन की यूक्रेन युद्ध के भविष्य पर चर्चा के लिये अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ शिखर वार्ता होनी है.
विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि पुतिन के अनुरोध पर आयोजित फोन वार्ता के दौरान रूसी नेता ने यूक्रेनी संकट की वर्तमान स्थिति और रूस तथा अमेरिका के बीच हाल के संपर्कों व संचार पर मास्को के विचारों से अवगत कराया.
पुतिन पर ट्रंप की ओर से दबाव था कि वे रूस द्वारा फरवरी 2024 में शुरू किए गए यूक्रेन युद्ध को समाप्त करें ताकि उसके क्षेत्रीय दावों को पुष्ट किया जा सके.
अमेरिका से प्राप्त खबरों के अनुसार, ट्रंप चाहते हैं कि पुतिन युद्ध विराम के बाद शांति समझौते पर सहमत हों.
शिखर सम्मेलन की योजना ट्रंप के विशेष दूत स्टीवन विटकॉफ की मास्को यात्रा के बाद आई, जहां उन्होंने पुतिन के साथ लंबी बैठक की.