इंडोनेशियाई शिपयार्ड में तेल टैंकर में आग लगने के बाद विस्फोट, 10 की मौत और 21 घायल

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 16-10-2025
10 killed and 21 injured in oil tanker fire and explosion at Indonesian shipyard
10 killed and 21 injured in oil tanker fire and explosion at Indonesian shipyard

 

इंडोनेशिया, बाटम

इंडोनेशिया के बाटम द्वीप पर स्थित एक शिपयार्ड में कच्चे पाम तेल के टैंकर में बुधवार को आग लगने के बाद हुए भयानक विस्फोट में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 21 अन्य घायल हो गए।

रियाउ प्रांत की पुलिस प्रमुख असप सफरूद्दीन ने बताया कि जहाज के गैस टैंक में तब आग लगी जब मरम्मत कर्मचारी टैंकर पर काम कर रहे थे। टैंकर की मरम्मत तंजुंगुनकांग बंदरगाह के शिपयार्ड में चल रही थी।

सफरूद्दीन ने कहा, "आग लगने के बाद एक जोरदार विस्फोट हुआ, जिससे आसपास के कर्मचारी घबरा कर भाग खड़े हुए।"उन्होंने बताया कि विस्फोट में कम से कम 10 लोग मारे गए जबकि 21 अन्य को गंभीर जलने की चोटें आईं और उन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इनमें से चार की हालत नाजुक बताई जा रही है।

पीड़ितों के परिजन अस्पतालों में पहुंचकर अपने रिश्तेदारों की खबर लेने लगे हैं।यह जहाज 2009 में बना था और इस पर जून में भी इसी तरह की दुर्घटना हुई थी, जिसमें चार लोगों की मौत हुई थी और पांच घायल हुए थे।

अधिकारियों के अनुसार आग वेल्डिंग के दौरान निकली चिंगारियों से लगी थी और अधिकतर मौतें धुएं के कारण दम घुटने से हुई हैं।सफरूद्दीन ने कहा, "हम अभी भी आग और विस्फोट के कारणों की जांच कर रहे हैं और यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर उसी टैंकर पर यह घटना फिर क्यों हुई, जबकि इस बार हताहतों की संख्या ज्यादा है।"

उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारी यह जांच कर रहे हैं कि क्या यह हादसा शिपयार्ड संचालक कंपनी पीटी एएलएस की लापरवाही के कारण हुआ है।