आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
भ्रष्टाचार, असमानता और आर्थिक समस्याओं से त्रस्त जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस ने बृहस्पतिवार तड़के एक कड़े मुकाबले के बाद तीसरी बार चुनाव में जीत हासिल की.
प्रारंभिक परिणामों से पता चला है कि होलनेस की जमैका लेबर पार्टी ने कम से कम 34 सीट जीती हैं, जबकि मार्क गोल्डिंग की विपक्षी पीपुल्स नेशनल पार्टी ने कम से कम 29 सीट पर जीत हासिल की है.
गोल्डिंग ने एक संक्षिप्त भाषण में चुनावी हार स्वीकार करते हुए कहा कि वह नतीजों से निराश हैं.