जराइल के रक्षा मंत्री ने गाजा को मलबे के ढेर में तब्दील करने की चेतावनी दी

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 22-08-2025
Israeli defense minister warns Gaza could be turned into rubble
Israeli defense minister warns Gaza could be turned into rubble

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
 इजराइल के रक्षा मंत्री ने गाजा सिटी में हमले का दायरा बढ़ाने की तैयारी के बीच शुक्रवार को चेतावनी दी कि अगर हमास उसकी शर्तों को स्वीकार नहीं करता है तो इस शहर को तबाह किया जा सकता है.

यह चेतावनी ऐसे समय आई है जब एक दिन पहले इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सेना को गाजा सिटी पर कब्जा करने की अनुमति देने का एलान किया.
 
रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने चेतावनी दी कि क्षेत्र का सबसे बड़ा शहर ‘‘रफाह और बैत हानून’’ इलाकों की तरह मलबे में तब्दील हो सकता है, जिन्हें युद्ध के शुरुआती चरण में तबाह कर दिया गया था.
 
उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘गाजा में हमास के हत्यारे और बलात्कारी अगर युद्ध को समाप्त करने के लिए इजराइल की शर्तों को स्वीकार नहीं करते हैं तो उनके लिए जल्द ही नरक के दरवाज़े खुलने वाले हैं.
 
काट्स ने इजराइल की युद्धविराम की शर्तों को दोहराया जिसमें सभी बंधकों की रिहाई और हमास का पूरी तरह निरस्त्रीकरण शामिल है.
 
वहीं, हमास का कहना है कि वह युद्ध खत्म करने के बदले बंधकों को रिहा कर सकता है, लेकिन फलस्तीनी राष्ट्र की स्थापना के बिना निरस्त्रीकरण को स्वीकार नहीं करेगा.