तेहरान
ईरानी नौसेना के एक हेलीकॉप्टर ने बुधवार को ओमान की खाड़ी में ईरानी जलक्षेत्र के करीब पहुंच रहे एक अमेरिकी युद्धपोत के सामने उड़ान भरी, जिससे दोनों देशों की सेनाओं के बीच प्रत्यक्ष आमना-सामना हुआ। यह जानकारी ईरान के सरकारी टेलीविजन चैनल ने दी।
यह घटना ऐसे समय हुई है जब ईरान और इज़राइल के बीच 12 दिन तक चला भीषण युद्ध थमा ही है। इस संघर्ष के दौरान अमेरिका ने भी हस्तक्षेप करते हुए अपने बी-52 बमवर्षक विमानों से ईरान के परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया था।
सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक, ईरानी सेना ने अमेरिकी नौसेना के विध्वंसक पोत यूएसएस फिट्जगेराल्ड की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखते हुए एक सैन्य हेलीकॉप्टर रवाना किया, जिसने स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे के करीब युद्धपोत के पास पहुंचकर चेतावनी स्वरूप उड़ान भरी।
यह टकराव इस क्षेत्र में तनाव की फिर एक नई लहर को जन्म दे सकता है, जहां पहले से ही सैन्य असंतुलन और भू-राजनीतिक उथल-पुथल बनी हुई है।