ओमान की खाड़ी में ईरानी हेलीकॉप्टर ने अमेरिकी युद्धपोत को घेरा, तनाव फिर सतह पर

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 24-07-2025
Iranian helicopters surround US warship in Gulf of Oman, tensions rise again
Iranian helicopters surround US warship in Gulf of Oman, tensions rise again

 

तेहरान

ईरानी नौसेना के एक हेलीकॉप्टर ने बुधवार को ओमान की खाड़ी में ईरानी जलक्षेत्र के करीब पहुंच रहे एक अमेरिकी युद्धपोत के सामने उड़ान भरी, जिससे दोनों देशों की सेनाओं के बीच प्रत्यक्ष आमना-सामना हुआ। यह जानकारी ईरान के सरकारी टेलीविजन चैनल ने दी।

यह घटना ऐसे समय हुई है जब ईरान और इज़राइल के बीच 12 दिन तक चला भीषण युद्ध थमा ही है। इस संघर्ष के दौरान अमेरिका ने भी हस्तक्षेप करते हुए अपने बी-52 बमवर्षक विमानों से ईरान के परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया था।

सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक, ईरानी सेना ने अमेरिकी नौसेना के विध्वंसक पोत यूएसएस फिट्जगेराल्ड की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखते हुए एक सैन्य हेलीकॉप्टर रवाना किया, जिसने स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे के करीब युद्धपोत के पास पहुंचकर चेतावनी स्वरूप उड़ान भरी।

यह टकराव इस क्षेत्र में तनाव की फिर एक नई लहर को जन्म दे सकता है, जहां पहले से ही सैन्य असंतुलन और भू-राजनीतिक उथल-पुथल बनी हुई है।