भारत और चीन के बीच 9 अप्रैल को होगी कोर कमांडर स्तर की 11वें दौर की बातचीत

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 08-04-2021
चीन और भारत के बीच होगी कोर कमांडर स्तर की 11वें दौर की बातचीत
चीन और भारत के बीच होगी कोर कमांडर स्तर की 11वें दौर की बातचीत

 

आवाज- द वॉयस/ नई दिल्ली

पेगॉन्स झील के इलाके में तनातनी के हालात से कामयाबी के साथ निबटने के बाद भारत और चीन की सेनाओं के बीच कोर कमांडर स्तर की 11वें दौर की बैठक शुक्रवार को होगी. इस बैठक में लद्दाख के गोर्गा, हॉट स्प्रिंग्स और देप्सांग मैदानों में डिसइंगेजमेंट पर चर्चा होगी.

भारतीय सेना के सूत्रों के मुताबिक, “भारतीय और चीनी सेना की 11वीं दौर की कोर कमांडर स्तर की बातचीत पूर्वी लद्दाख के चुशूल में कल (शुक्रवार) को सुबह 10.30 बजे से होगी. इसमे संघर्ष के इलाकों में डिसइंगेजमेंट पर आगे की चर्चा होगी.”

दोनों देश करीबन एक साल तक सैन्य तनातनी में उलझे रहे लेकिन सबसे तनावपूर्ण इलाके पेगॉन्ग झील के इलाके में पिछले महीने डिसइंगेजमेंट के लिए काफी गहन बातचीत हुई थी. यह बातचीत सैन्य और राजनैतिक दोनों स्तरों पर हुई थी.

टुकड़ियों की वापसी का श्रेय सेनाप्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने सभी हितधारकों को दिया था. इस बारे में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत दोभाल से मिले परामर्श ने भी काफी मदद की थी.

इससे पहले भारत और चीन के बीच कोर कमांडर स्तर की बातचीत के 10 दौर हो चुके हैं ताकि पेगॉन्ग झील इलाके में टुकड़ियों को पीछे हटाया जा सके.