आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भारत व स्पेन को जुड़वां भाई जैसा बताते हुए बुधवार को कहा कि दोनों देश दो प्राचीन सभ्यताओं के वाहक हैं और दोनों ने अपनी सदियों पुरानी संस्कृति को नैतिक मूल्यों के आधार पर आगे बढ़ाया है.
स्पेन की यात्रा पर गए यादव ने मध्यप्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में यूरोपीय देश से निवेश की अपील की.
भोपाल में जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार स्पेन की राजधानी मैड्रिड में ‘इन्वेस्ट इन एमपी बिजनेस फोरम मीट’ को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘भारत और स्पेन दो प्राचीन सभ्यताओं के वाहक हैं और दोनों ने अपनी प्राचीन संस्कृति को नैतिक मूल्यों के आधार पर आगे बढ़ाया है. दोनों देश जुड़वां भाई जैसे हैं। अब हम विकास के मामले में साथ-साथ आगे बढ़ेंगे.
उन्होंने कहा, ‘‘स्पेन की एक अलग पहचान है न केवल संस्कृति में, बल्कि प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भी.’’
यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश भारत का सबसे तेजी से विकास करने वाला राज्य है और वहां निवेश करना निस्संदेह एक लाभदायक सौदा है.
निवेशकों को मध्यप्रदेश की बेजोड़ खूबियों और संभावनाओं से अवगत कराते हुए उन्होंने कहा, ‘‘अगर वे भारत में निवेश करने की सोच रहे हैं तो एक बार मध्यप्रदेश जरूर आएं, आप इस राज्य को भूल नहीं पाएंगे.’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में खनिज, पर्यटन, बड़े उद्योग, दवा उद्योग और प्रौद्योगिकी विकास से संबंधित उद्योग स्थापित करने की अपार संभावनाएं हैं.’’
उन्होंने सम्मेलन में मौजूद लोगों को बताया कि मध्यप्रदेश में पर्यटन तेजी से बढ़ रहा है और इस राज्य के पास उद्योग स्थापित करने के लिए पर्याप्त भूमि है।
उन्होंने कहा, ‘‘मध्यप्रदेश भारत के मध्य क्षेत्र में है इसलिए हम लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में अग्रणी बनने की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं. अगर आप भारत के किसी अन्य राज्य में भी उद्योग स्थापित करते हैं, तो आपको हमारे राज्य की जरूरत अवश्य पड़ेगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश भारत के विभिन्न हिस्सों और विदेशों से भी अच्छी तरह जुड़ा हुआ है.
उन्होंने कहा, ‘‘यह भारत का एक ऐसा राज्य बन गया है जो सभी क्षेत्रों में तेजी से विकास कर रहा है. हम अपने देश की अर्थव्यवस्था को गति देने में भी अपनी भूमिका बखूबी निभा रहे हैं.’
यादव ने मध्यप्रदेश में खाद्य प्रसंस्करण, सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, कृषि आधारित उद्योग और कपड़ा क्षेत्र में अपार संभावनाओं पर प्रकाश डाला.
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास सभी क्षेत्रों में निवेशकों को विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान करने की क्षमता है.’’
यादव ने निवेशकों से अपील की कि वे राज्य की 18 प्रकार की उच्च-तकनीक वाली औद्योगिक नीतियों का लाभ उठाकर बिना किसी संकोच के मध्यप्रदेश से जुड़ें.
उन्होंने आश्वासन दिया कि मध्यप्रदेश निवेशकों को पूंजीगत लाभ देने में पीछे नहीं रहेगा.
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के विकास ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी प्रभावित किया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार मध्यप्रदेश में निवेश के लिए घरेलू और विदेशी निवेशकों को कई रियायतें दे रही है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और घरेलू व विदेशी कंपनियां चिकित्सा उपकरणों के निर्माण में निवेश कर रही हैं.