इस्लामाबाद
पाकिस्तान ने शुक्रवार को दावा किया कि उसने आतंकी नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया है और जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले को लश्कर-ए-तैयबा से जोड़ने की कोशिशों को ‘‘जमीनी हकीकत से उलट’’ बताया है।
गौरतलब है कि अमेरिका ने लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटा संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) को हाल ही में वैश्विक आतंकवादी संगठन घोषित किया है। इसी संगठन ने पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ली थी।
अमेरिकी घोषणा के तुरंत बाद पाकिस्तान के विदेश कार्यालय की ओर से बयान जारी किया गया। बयान में कहा गया, ‘‘पाकिस्तान ने संबंधित आतंकी संगठनों के नेटवर्क को प्रभावी ढंग से ध्वस्त किया है। उनके सदस्यों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।’’
पाकिस्तान ने आगे कहा कि पहलगाम हमले की जांच अभी भी जारी है और इसे लश्कर-ए-तैयबा से जोड़ना तथ्यात्मक रूप से गलत है। ‘‘लश्कर-ए-तैयबा पाकिस्तान में पहले से ही प्रतिबंधित और निष्क्रिय संगठन है। इसके साथ इस हमले का कोई भी संबंध वास्तविकता से परे है,’’ बयान में कहा गया।