Hajj Yatra 2024: इस बार हाजियों को मिलेगी खास सुविधाएं, जानें क्या है नुसुक कार्ड

Story by  ओनिका माहेश्वरी | Published by  onikamaheshwari | Date 08-05-2024
Hajj Yatra 2024: This time Hajis will get special facilities, know what is Nusuk Card
Hajj Yatra 2024: This time Hajis will get special facilities, know what is Nusuk Card

 

ओनिका माहेश्वरी/ नई दिल्ली 
 
सऊदी अरब के पवित्र शहर मक्का और मदीना में हर साल लाखों की तादाद में तीर्थयात्री आते हैं. सऊदी अरब की सरकार ने हज यात्रा के नियमों में सुधार किया है. इसके तहत अब हज पर जाने वाले यात्रियों को मक्का विजिट की परमिट लेनी होगी. सऊदी अरब के डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ पब्लिक सिक्योरिटी ने बताया कि हज के पहले मक्का में प्रवेश करने के लिए संबंधित अधिकारियों से परमिट लेना जरूरी होगा. बगैर परमिट के मक्का की तरफ जाने वाले व्यक्तियों को वापस भेज दिया जाएगा. हज और उमरा मंत्रालय ने अपने अधिकारिक एक्स हेंडल पर लिखा है कि इस बार दो पवित्र मस्जिदों में बुजुर्गों और विकलांगों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. 
 
 
सेवाएं:
आसान गतिशीलता के लिए इलेक्ट्रिक गाड़ियाँ चलेंगी, मैनुअल गाड़ियाँ भी सुचारु रहेंगी 
श्रवण बाधितों के लिए सांकेतिक भाषा में धार्मिक उपदेश और पाठ उपलब्ध होगी 
दृष्टिहीनों के लिए कुरान का अनुवाद ब्रेल में उपलब्ध होगी 
परिसर के भीतर सुविधाजनक यात्रा के लिए 2 गोल्फ कार्ट भी हैं 
इस बार लोगों को टूर गाइड भी दिए जाएंगे
 
हज यात्रियों के लिए क्या है नुसुक कार्ड
सऊदी के हज और उमरा मंत्रालय ने इस साल नुसुक कार्ड टैग लॉन्च किया है. हज और उमरा मंत्री डॉ तौफीक अल रबिया ने ने बताया कि हज सीजन के दौरान पवित्र स्थलों में हाजियों की एंट्री के लिए ये टैग लॉन्च किया गया है. 
 
नुसुक कार्ड सभी हाजियों को दिया जाएगा, इसका एक डिजिटल वर्जन भी होगा. नुसुक कार्ड में सभी तीर्थयात्रियों की जानकारी दर्ज होगी. हज यात्रा के दौरान इस कार्ड को अपने साथ रखना होगा. कार्ड के जरिए आसानी से अधिकारी हज यात्री की पहचान कर सकेंगे और किसी भी फर्जी यात्री की एंट्री पर रोक लगाई जा सकेगी.
 
हज मंत्रालय ने इस साल मदीना आने और जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए 3500 लोगों की ड्यूडी लगाई है. इसके अलावा सरकार ने बड़ी संख्या में इस्लामी ऐतिहासिक स्थलों का नवीनीकरण कराया है. हज मंत्रालय के मुताबिक पिछले साल करीब 18 लाख हाजी सऊदी पहुंचे थे.