भारत में ब्लॉक हुए चीन के ग्लोबल टाइम्स और शिन्हुआ के 'एक्स' अकाउंट्स

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 14-05-2025
China's Global Times and Xinhua's 'X' accounts blocked in India
China's Global Times and Xinhua's 'X' accounts blocked in India

 

नई दिल्ली

चीन के प्रमुख समाचार संस्थानों ग्लोबल टाइम्स और शिन्हुआ के ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट्स भारत में ब्लॉक कर दिए गए हैं. बुधवार को इन हैंडल्स पर यह संदेश दिखा कि यह कार्रवाई एक कानूनी अनुरोध के आधार पर की गई है.

इस संबंध में जानकारी के लिए भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को ईमेल भेजा गया, लेकिन खबर लिखे जाने तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली थी.

यह कदम ऐसे समय पर सामने आया है जब चीन ने हाल ही में अरुणाचल प्रदेश के कुछ स्थानों के नए नाम घोषित किए हैं. चीन अरुणाचल को तिब्बत का दक्षिणी हिस्सा मानता है, जबकि भारत इस दावे को सिरे से खारिज करता है.

भारत ने चीन के इस कदम को ‘व्यर्थ और बेतुका’ करार दिया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बुधवार को कहा, “हमने देखा है कि चीन भारतीय राज्य अरुणाचल प्रदेश के स्थानों के नाम बदलने का एक और प्रयास कर रहा है. यह पूरी तरह निरर्थक और अस्वीकार्य है.”

उन्होंने आगे कहा, “हम अपने सिद्धांतों के अनुरूप इस प्रकार की किसी भी कोशिश को स्पष्ट रूप से खारिज करते हैं. अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा.”