आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
चीन का अमेरिका को निर्यात सितंबर में सालाना आधार पर 27 प्रतिशत कम हो गया, जबकि इसके वैश्विक निर्यात में वृद्धि छह महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गई।
सीमा शुल्क के सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, चीन का वैश्विक निर्यात सालाना अधार पर 8.3 प्रतिशत की बढ़त के साथ 328.5 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया, जो अर्थशास्त्रियों के अनुमान से कहीं अधिक है। यह अगस्त में हुई 4.4 प्रतिशत की सालाना वृद्धि से भी काफी बेहतर है।
चीन का अमेरिका को निर्यात लगातार छह महीनों से घट रहा है। अगस्त में इसमें 33 प्रतिशत की गिरावट आई थी।
चीन और अमेरिका के बीच युद्धविराम समझौते के टूटने और दोनों पक्षों द्वारा नए शुल्क और अन्य जवाबी उपायों के कारण इनके भविष्य को लेकर असमंजस है।