आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
तृणमूल कांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर पलटवार करते हुए उन पर झूठ फैलाने और 2026 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में दो-तिहाई बहुमत हासिल करने के निराधार दावे करने का मंगलवार को आरोप लगाया।
तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने पत्रकारों से कहा कि शाह की टिप्पणियां खोखले दावों पर आधारित हैं। बसु ने दावा किया कि चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 50 सीट का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकेगी।
बसु ने एक कार्यक्रम से इतर कहा, ‘‘शाह एक पर्यटक की तरह आते-जाते रहेंगे। ऐसे दौरों से कोई लाभ नहीं होगा।’’
बसु ने दावा किया, ‘‘भाजपा विधानसभा चुनाव में 50 का आंकड़ा भी नहीं पार करेगी और उसे शर्मनाक हार का सामना करना पड़ेगा।’’
शाह ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दावा किया कि भाजपा 2026 में ‘‘दो-तिहाई बहुमत’’ के साथ राज्य में अगली सरकार बनाएगी।