तेल अवीव
गाजा में इजराइल समर्थित अमेरिकी सहायता संगठन ने बुधवार को कहा कि दक्षिण गाजा के खान यूनिस शहर में स्थित एक सहायता वितरण केंद्र के पास 20 फलस्तीनियों की मौत हुई है।इससे पहले अस्पताल अधिकारियों ने बताया था कि इजराइली हमलों में 11 बच्चों समेत कुल 41 लोगों की जान गई है।
‘गाजा ह्यूमैनिटेरियन फंड’ (GHF) ने बताया कि वितरण केंद्र के पास भगदड़ में 19 लोग कुचले गए, जबकि एक व्यक्ति की हिंसा के दौरान चाकू मारकर हत्या कर दी गई। संगठन ने हमास पर गलत सूचनाएं फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि इससे हिंसा भड़की है, हालांकि इस दावे के समर्थन में कोई ठोस सबूत प्रस्तुत नहीं किया गया है।
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय और गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, मई से अब तक सहायता प्राप्त करने के इंतजार में, GHF वितरण केंद्रों और अन्य स्थानों पर लगभग 850 फलस्तीनी मारे जा चुके हैं।
इजराइली हमलों में उत्तरी गाजा में 11 बच्चों सहित 22 लोग मारे गए हैं, जबकि खान यूनिस में 19 लोगों की मौत हुई है।इजराइली सेना ने भी बताया कि पिछले 24 घंटों में गाजा के 120 से अधिक ठिकानों पर हमले किए गए हैं, जिनमें हमास के ठिकाने शामिल हैं।